रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम वर्षा चेचानी रही, 11 फिट ऊंचा 108 दीपक को देखने उमड़ी भीड़ आमजन के आकर्षण का केंद्र रहा, 2100 दीपक प्रज्वलित कर जगमगा उठा आश्रम
भीलवाड़ा।(पंकज पोरवाल) श्रीराम दरबार श्री कृष्ण राधा रानी सरकार की प्राण प्रतिष्ठा हुए एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। प्रभु का पाटोत्सव पर्व धूमधाम से मनाये जाने हेतु बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी की अध्यक्षता मे आज सांय 5 बजे से भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन काठिया बाबा आश्रम हनुमान टेकरी छोटी हरनी भीलवाड़ा हजारों भक्तों की भीड़ ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया की साथ ही इस कार्यक्रम को और अधिक भव्य अनूठा अनुपम बनाने के लिए 11 फीट ऊंचा 108 दीपक वाला विशालकाय महा दीपक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही 5 फीट का दीपक अपनी और आकर्षित किया 101 किलो गुलाब के फूल पत्तियों ,गेंदा फूल सफेद फूल से आश्रम को सजाया गया और 2100 दीपक प्रज्वलित किए गए। महंत बनवारी शरण काठिया बाबा हनुमान टेकरी ने कहा की भीलवाड़ा शहर में पहली बार ऐसा अनूठा अनुपम कार्यक्रम किया गया है ऐसे कार्यक्रम से हिंदू सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है प्रभु के प्रति श्रद्धा भाव बढ़ता है। इस दौरान संतों का साफा माला शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। राधा कृष्ण वृंदावन धाम की भव्य झांकी की सैकड़ों महिलाओं युवतियों ने सेल्फी ली। सभी प्रतिभागी को कियें तुलसी गमला वितरित कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए रंगोली दीपोत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आज सांय 5.30 से 6.30 बजे तक आयोजित किया गया। प्रथम पुरस्कार वर्षा चेचानी नकद 5001 द्वितीय पुरस्कार दिव्या सोनी नकद 2000 तृतीय पुरस्कार पंकज उपाध्याय 1000 रुपए सभी प्रतिभागी को तुलसी गमला वितरित कर सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता के जज सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट केजी कदम गायक कलाकार हरीश पंवार कलाकार विजय पाल थे। कार्यक्रम में मौजूद इस भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में रवि जाजू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर, पार्षद शिवलाल जाट, लाडो एकेडमी के लक्ष्मण सिंह राठौड़, शशिकुमार, मीनू भट्ट, जग मोहन चैधरी, तेज सिंह ठाकुर, बसंत कुमार भट्ट, राकेश बाबेल, मुकेश सेन, दुर्गेश गोड, अजय सोनी, प्रदीप चैधरी, अमन शर्मा, कमलेश भारती, जय नारायण जोशी, रितेश अग्रवाल, बसंत काबरा, अतीवीर सेठी, जितेंद्र शर्मा, देवेंद्र डाणी, अभिषेक लोहिया, धीरज लोहिया, सुशील छाजेड़, शीतल माहेश्वरी, सोनल माहेश्वरी, गोपाल जाट सहित आश्रम से जुड़े भक्तगण मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab