मंगरोप में भारत विकास परिषद की नवीन शाखा का गठन, मंचासीन अतिथियों ने नवीन शाखा को चार्टर प्रदान किया भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की 47वी शाखा का विधिवत गठन आज मंगरोप में हुआ। प्रांतीय संयुक्त महासचिव एवं मीडिया प्रभारी रजनी कांत आचार्य ने बताया कि परिषद के अमृत महोत्सव के अंर्तगत संगठन विस्तार की प्रथम कड़ी में भीलवाड़ा की प्रताप शाखा के प्रयासों से इस नवीन शाखा का गठन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण शास्त्री के अपने आशीर्वचन में कहां की परिषद के पांच धैय वाक्य संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, एवं समर्पण का बहुत सोच विचार के निश्चित किये गये है। परिषद के सदस्य को निरन्तर संपर्क एवं समर्पण के माध्यम से समाज की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रांत के पूर्व अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने परिषद की जानकारी देते हुए बताया कि 1963 दिल्ली में 5 व्यक्तियों द्वारा रोपित पौधे ने आज वट वृक्ष का रूप ले लिया है। भारतवर्ष में 1500 से भी अधिक शाखाओं के माध्यम से सेवा एवं संस्कार के कार्यों में अग्रणी है। ग्रामीण विकास विभाग के केंद्रीय चेयर पर्सन मुकुन सिंह राठौड़ ने परिषद की कार्यप्रणाली एवं शाखा कैसे कार्य करें विषय पर विस्तरित उद्बोधन दिया। मंचासीन अतिथियों ने नवीन शाखा को चार्टर प्रदान किया। दायित्व धारियों में राघव सोमानी अध्यक्ष, नंदकिशोर शर्मा सचिव, भेरू लाल खटीक उपाध्यक्ष, सत्यनारायण डाड वित्त सचिव एवं श्रीमती आशा पाराशर को दिनेश शारदा ने दायित्व की शपथ दिलाई। इससे पूर्व नवीन सदस्यों को मुकेश लाठी ने सदस्यता की शपथ दिलाई। स्वागत उद्बोधन प्रताप शाखा अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने देते हुए सभी का स्वागत अभिनंदन किया एवं शाखा को संपूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। नवगठित शाखा के अध्यक्ष राघव सोमानी ने कहा कि शाखा सेवा एवं संस्कार के क्षेत्र में रक्तदान शिविर, दिव्यांग शिविर, पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था शीघ्र ही करेगी। संस्कार के क्षेत्र में विद्यालयों में बच्चों के मध्य जाकर परिषद के प्रकल्पों के माध्यम से संस्कार के कार्य करेगी। शाखा के 25 सदस्यों का प्रांतीय अंशदान का चेक प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रह्लादका को एवं परिषद के दायित्व धारियों को दिया। इस अवसर पर अमित सोनी, पंकज अग्रवाल, मनोहर डूमोलिया, पंकज मिश्रा, गोविंद राठी, अमित काबरा, दलपतसिंह राठौड़, अभिषेक सोमानी, प्रमोद राठी, अभिषेक लोहिया, विजय भारती कपूर की गौरवमई उपस्थिति रही।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab