भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। आचार्य विद्यासागर वाटिका में वीर सेवा संघ के संयोजन में शैलबी हॉस्पिटल जयपुर द्वारा वृहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, VSS के अध्यक्ष सुभाष जैन हुमड ने बताया कि शिविर में 427 रोगियों ने जाँच एवं परामर्श प्राप्त किया, जिसमें बीपी,शुगर, ईसीजी और फिजियोथैरेपी की निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। डॉ देवेंद्र चौधरी -वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ जलज मीणा-रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ राकेश चौधरी फिजिशियन एवं डॉ पूजा जैन फिजियोथैरेपी ने सेवाएं प्रदान की,संचालन दिलीप जैन अजमेरा ने किया, उपाध्यक्ष नरेश जैन गोधा ने सभी का आभार प्रकट किया, हुमड ने आर के कॉलोनी मंदिर ट्रस्ट बोर्ड का आभार प्रकट किया जिन्होंने विद्यासागर वाटिका उपलब्ध कराई एवं शैलबी टीम,सभी समाज जन तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
संरक्षक एन सी जैन ने सभी का स्वागत किया। कैंप को सफल बनाने में अरविंद जैन अजमेरा,अशोक जैन कांटीवाल, सुनील जैन पाटनी, संजय जैन झांझरी,राकेश जैन पहाड़िया,अजय जैन बाकलीवाल,मनीष जैन शाह,सुशील जैन शाह,आत्मप्रकाश जैन लुहाड़िया,उत्तम जैन पांडिया,पवन जैन काशलीवाल,मीना जैन हूमड़,शर्मिला जैन झांझरी,ऊषा जैन गोधा,नीना जैन पंचोली,भारती जैन सोनी, दीपिका जैन बड़जातिया,याचिका जैन चौधरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab