विद्यार्थियों के हितैषी मुद्दो पर सरकार, कॉलेज प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने साध रखी चुप्पी:कॉलेज शुरू होने के 6 वर्ष बाद भी विद्यार्थी एनसीसी व स्काउट व्यवस्था से अछूते।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा और शाहपुरा में कही वर्षो से एनसीसी खुलवाने की मांग की जा रही है लेकिन ना सरकार सुनती हैं ना जनप्रतिनिधि अंधे बहरे बन कर सरकार और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि छात्र छात्राओं के हितैषी मुद्दे को मानो टाल रहे हैं इससे पहले शाहपुरा में भी कही बार ज्ञापन सौंपा तथा मांग की गई लेकिन कॉलेज प्रशासन,सरकार व जनप्रतिनिधियों के में जूं तक नहीं रेंगी, बनेड़ा में भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनसीसी व स्काउट शुरू करने की मांग को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल माली व कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य खटीक के नेतृत्व में नारेबाजी कर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी सम्पत प्रजापत ने बताया कि पिछले 6 वर्ष से महाविद्यालय सुचारू संचालित है लेकिन अभी तक महाविद्यालय में एनसीसी और स्काउट नही है छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।छात्रनेता मनीष गुर्जर ने बताया कि एनसीसी वाले अभ्यर्थी को भारतीय सेना में शामिल होने पर विशेष छूट दी जाती है,बनेड़ा क्षेत्र खेल में अग्रणी है, इसलिए महाविद्यालय में एनसीसी बहुत जरूरी है।ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी कई बार इसी मांग को लेकर ज्ञापन दिए थे, लेकिन अभी तक महाविद्यालय में एनसीसी और स्काउट शुरू नही हो पायी है । इसी मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा व चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस मांग को नही माना गया तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेंगी।छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर भी सरकार और जनप्रतिनिधि जागरूक नही क्युकी शायद उन्हें छात्र छात्राओं के जीवन के कीमती समय के बारे में जानकारी नही है क्युकी विधार्थी जीवन ही है जो आगे बढ़ने और जीवन में सफलता प्राप्त कर कुछ कर दिखाने का मोका मिलता है ऐसी स्थिति में अगर इनकी जरूरतों और जीवन पर ध्यान नहीं दिया गया तो सरकार और प्रशासन का सहयोग नही मिल पाएगा लेकिन कही बार प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद भी सुनवाई नहीं हुई।ज्ञापन के दौरान पूर्व जिला महासचिव नरेन्द्र गुर्जर, पूर्व जिला सचिव चांदमल नायक, लक्की सुवालका, मनीष गुर्जर, सम्पत प्रजापत, कमलेश माली, पप्पू फागणा, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामदेव गुर्जर, दिनेश माली, सूरज गोस्वामी, रूपलाल बैरवा, नारायण गुर्जर, समीर खान, पवन गुर्जर, महादेव गाडरी, पवन गुर्जर, सोनू जाट, रोशन सिंह, भगवान मेघवंशी, राहुल बारेठ, दयानंद छाबड़ी, विनोद बलाई, कैलाश जाट, राजेश बलाई समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab