संगम समूह के 1 लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के द्वितीय चरण का क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अधिकारी कट्टा ने किया शुभारंभ।
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) चारों ओर बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति वर्षाऋतु में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका पालन पोषण करें, क्योंकि यह जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। यह बात संगम समूह के 1 लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ करते हुए अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अधिकारी विनय कट्टा ने कही। उन्होंने मौजूद सैकड़ों लोगों को पौधे एवं कपड़े के थैलों का वितरण भी किया। संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने पौधे लेने वालों के रूझान की प्रशंसा करते हुए अधिकाधिक लोगों से पौधे प्राप्त कर शहर को हरा-भरा बनाने की अपील की। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि गुलाब, ड्रेसीना, क्रॉटोन, सिंगोनिया, मनी प्लांट, हारश्रृंगार, तुलसी, मीठा नीम, गुलमोहर, बिल्वपत्र, अमरूद सहित छायांदार, फूलदार, फलदार 37 प्रजातियों के पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। शंभूलाल जोशी, महेश कुमार सिंह, श्वेता दाधीच, आकांक्षा जागेटिया, शशिकला पहाड़िया, सुरेंद्र शर्मा, राकेश जांगिड़, महावीर सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने पौधे प्राप्त किये। पौधा वितरण में मुकेश अजमेरा, गुमानसिंह पीपाड़ा, हिम्मत पारीक का सहयोग रहा। पौधा वितरण अभियान का द्वितीय चरण 28 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक जारी रहेगा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab