शाहपुरा/ग्रेट राजस्थान। रायला पुलिस द्वारा नाकेबंदी के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 करोड़ से अधिक रुपए का मादक पदार्थ जप्त की कार्यवाही को अंजाम दिया है।जानकारी के अनुसार शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने बताया कि रायला थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान दो अलग-अलग वाहन से2 करोड़26लाख98हजार435 रुपए का डोडा चूरा बरामद किया पहली घटना रात्रि 10 बजे करीब भीलवाड़ा की और से आ रही कार से डिग्गी में रखा अवैध 4 किलो 429 ग्राम अफीम का दूध एवं डोडा चूरा6 प्लास्टिक की थैली एवं नो प्लास्टिक की थैलियां से जप्त किया और चालक सतपाल सिंह को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया जप्त मादक पदार्थ 23 लाख 13435 का बताया गया दूसरी वारदात में प्रातः 9 बजे करीब आयशर ट्रक से 60 कट्टो में भरा हुआ 1359 किलो डोडा पोस्त जप्त किया एवं वाहन चालक संदीप कुमार को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया अवैध मादक पदार्थ 2 करोड़ 3लाख85000 रुपए बाजार भाव की कीमत बताइ गई है अपराधियों से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab