जल्द मिलेगा सम्मानित जमाकर्ताओं को भुगतान, करना होगा ये काम।
-सहारा इंडिया के 10 करोड़ सम्मानित जमाकर्ताओं को पोर्टल के माध्यम से जल्द होगा भुगतान।
भीलवाड़ा (बागोर) :- निजी क्षेत्र में कार्य करने वाली देश की अग्रणी एवं बहुचर्चित सहारा इंडिया समूह के बीते पिछले कुछ वर्षो से सहारा और से बी के बीच का मामला माननीय उच्चतम न्यायालय में लंबित था। जिसका अब समाधान होकर सम्मानित जमाकर्ताओं के भुगतान का सुअवसर आ चुका हैं। इसको लेकर भारत सरकार ने अपने सहकारिता से समृद्धि कार्यक्रम के तहत 6 जुलाई 2021 से मई 2023 के मध्य सहकारिता मंत्रालय द्वारा बढ़ाये गए कदमों की बदौलत अपनी अनुक्रमणिका के खण्ड ङं क्रम में बहु-राज्यीय सहकारी समितियों का सशक्तिकरण के पैरा 4 में सहारा समूह की समितियों द्वारा निवेशकों को भुगतान के फैसले के तहत सहकारिता मंत्रालय की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया था। जिसके तहत सम्प्रति भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने विगत 29 मार्च को अपने उद्धबोधन में सहारा समूह के सम्मानित 10 करोड़ निवेशकों को पैसे वापस मिलने की बात भी कही थी। जिसके तहत सहकारिता मंत्रालय के प्रयासों से माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 29 मार्च 2023 के अनुपालन में एक समय सीमा के अंदर सभी जमाकर्ताओं का भुगतान किया जाना तय हैं । इस सम्बन्ध में सम्मानित जमाकर्ताओं से मूल जमा प्रमाण पत्रों सहित उपयुक्त ईकेवाईसी के साथ पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से आमंत्रित किये जाने की प्रक्रिया भी प्रगति पर हैं। इस संबंध में माननीय पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी की अध्यक्षता में 2 बैठके एवं सचिव सहकारिता की अध्यक्षता में समितियों, स्टॉक होल्डिंग डॉक्यूमेंट् मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड (एस डी एम एस एल) के साथ बैठक की जा चुकी हैं, जिसमें समितियों को उनके पास उपलब्ध डेटाबेस को एस डी एम एस एल के साथ साझा करने का निर्देश दिया गया हैं। इस क्रम में, सी आर सी एस द्वारा सहारा रीफंड के लिए एक पृथक प्रकोष्ठ न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉउन्सिल द्वारा उपलब्ध कराई जाकर शीघ्र ही एक पोर्टल स्थापित किया जा रहा हैं। जिसमें प्रत्येक समिति में एक-एक ओ एस डी ऑफिसर भी नियुक्त किये गये हैं। जो भुगतान की प्रक्रिया पर अपनी पैनी नजर रखेंगे।
-ये करना होगा काम, तब मिलेगा भुगतान।
सहारा इंडिया के रीजनल कार्यालय भीलवाड़ा के रीजनल मैनेजर देवेंद्र कुमार टेलर ने गंगापुर ब्रांच के अभिकर्ताओं की एक बैठक लेकर अवगत कराते हुए बताया कि सहारा इंडिया के भुगतान के लिए इस जुलाई माह में सेंट्रल रजिस्ट्रार द्वारा एक पोर्टल जारी किया जा रहा हैं। जहां पर एक ऑफिस भी खोला जाएगा जिसमें सम्मानित जमाकर्ताओं का ईकेवाईसी के माध्यम से वेरीफिकेशन होगा। जिसका भौतिक सत्यापन स्टॉक होल्डिंग डाक्यूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड सर्विस करेगी। ऐसे में भुगतान वापसी के लिए सभी सम्मानित जमाकर्ताओं को अपने-अपने आधार कार्ड से उसका मोबाइल नम्बर व पैन कार्ड लिंक करवाना अतिआवश्यक होगा। जिसके तहत उसके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होंगे और उसी के जरिये डाक्यूमेंट् सबमिट करने होंगे । उसके सत्यापन के बाद ही भुगतान प्रक्रिया पूरी होकर जमाकर्ताओं के सीधे बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। इसलिए जैसे ही पोर्टल की शुरुआत हो तब उसके निर्देशो की पालना सुनिश्चित करते हुए भुगतान प्राप्ति की प्रक्रिया को क्रियान्वित कर भुगतान प्राप्त करने में सहयोग करें।
रीजनल मैनेजर देवेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि सहारा समूह के उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों के तहत रीजनल कार्यालय भीलवाड़ा के 4 सेक्टर कार्यालय जिनमें भीलवाड़ा, मांडलगढ़, चित्तौड़गढ़ व धरियावद शामिल हैं इन 4 सेक्टर कार्यालय की कुल 27 शाखाओं पर जिनमें भीलवाड़ा, शाहपुरा, मांडलगढ़, बीगोद के बाद आज गंगापुर ब्रांच पर अभिकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें ये अवगत कराया गया कि वे अपने-अपने सम्मानित जमाकर्ताओं से सम्पर्क कर उनका मोबाईल नम्बर व पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करें जिससे की सभी जमाकर्ताओं का समय पर भुगतान कराया जा सके।
इस बैठक में राजेन्द्र कुमार टेलर, संपत लाल शर्मा, विष्णु विवेक शर्मा, मनीष कुमार डांगी, महेंद्र कुमार जैन, हनीफ मोहम्मद छिपा, प्रतीक जागेटिया, करण सिंह बड़वा, पारस जैन, राकेश शर्मा, विष्णु शर्मा सहित अन्य कई अभिकर्ताजन मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab