(रायला लकी शर्मा) कुंडिया कलां की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77 वा स्वाधीनता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही भामाशाहो ने बड़ चढकर भरपुर सहयोग करते हुए विधालय में 30*40 का स्टेज बनाते हुए सरस्वती मां का मंदिर के साथ ही 10वी 12वी बोर्ड़ में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रो को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि प्रेम शंकर बलाई ने की वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिंटू सिह, विशिष्ट अतिथि नवरत्न दुग्गड, देवी सिंह दुग्गड, महेंद्र सिंह शोभा लाल थे। जिन्होंने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार यादव व विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। छात्र छात्राओं ने पीटी परेड की प्रस्तुति देते हुए देश भक्ति गीत, राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी, वही भामाशाहो ने विधालय में कई पुरुस्कार व नगद राशि की घोषणा करते हुए स्थानीय भामाशाह पिंटू सिह ने 10 लाख रु की लागत से स्थानीय विधालय में 30*40 का एक स्टेज बनाने की घोषणा की। साथ ही भगवती प्रसाद सुवालका महेंद्र सुवालका ने मिलकर स्थानीय विधालय में 40 इंच स्मार्ट टीवी के साथ ही शोभा लाल जोशी कैलाश जोशी ने विधालय में सरस्वती मा का मंदिर बनाने की पहल करते हुए कक्षा 10वी 12वी में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को भामाशाह पिंटू सिह, हुसैन मोहम्मद, प्रेम शंकर बलवीर सिंह पंवार,राजेश कुमार खटीक,निर्भय सिह राठौड़ सुरेश कुमार खाती,ने 2500 2100 1100 रु की राशि प्रत्येक विद्याथी को भेंट की गई जो कि सम्पूर्ण राशि लगभग 50 हजार रु ईनाम के रूप में प्रदान किया गया। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी स्थानीय व पीईईओ स्टाफ के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab