गुरला/ग्रेट राजस्थान(बद्री लाल)। आज ग्राम पंचायत गुरला में मनरेगा ग्राम पंचायत भवन में गुरुवार को नरेगा योजना के तरह एक दिन के लिए मेट 21 महिला ने मेट प्रशिक्षण दिया । जिसमें ग्राम पंचायत इन सभी ग्राम पंचायतों में से कुल गुरला रामपुरिया सांगवा सहित तीन पंचायतों की महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें समस्त महिलाओं को एक दिन की मेट ट्रेनिंग देकर नरेगा योजना से संबंधित जानकारी दी गई। मेट के नियम एवं कर्तव्य के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। इसी प्रकार से सभी महिलाएं को नरेगा नाडी गहरी करण एवं नई नाडी निर्माण व चारा गाह विकास सीसी रोड निर्माण नाली निर्माण.पक्के कार्यों को लेकर विस्तार से कनिष्ट तकनीक सहायक प्रकाश चंद्र योगी ने बताया कि मेट के ग्यारह कार्य हैं। जिसमें जॉब कार्ड जारी करने, श्रमिकों के रोजगार हेतु प्रपत्र 6 भरवाने, प्राप्ति रसीद देने, श्रमिक को ग्रुप टास्क अनुसार कार्य करवाने सहित अन्य है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच-पांच श्रमिकों को ग्रुप में टास्क अनुरूप श्रमिक नियोजन करने, मजदूरी 255 रुपये दिलाने सहित कार्य स्थल पर छाया, पानी, मेडिकल किट की व्यवस्था करने का प्रशिक्षण दिया गुरला ग्राम विकास अधिकारी हिना अंसारी कनिष्ठ लिपिक सोहन लाल रेगर सरपंच श्रवण गुर्जर कन्हैयालाल गुर्जर लक्ष्मण लाल माली शंभु लाल रेगर कालु लाल रेबारी आदि ग्रामीण रहें।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab