- भाविप राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय परिषद एवं प्रांतीय दायित्व ग्रहण कार्यक्रम
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय परिषद एवं प्रांतीय दायित्व ग्रहण कार्यक्रम अजमेर के वैशाली नगर स्थित लॉयंस भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मंत्री संपर्क मालचंद गर्ग ने की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रमुख सेवा कार्य कैलाश चंद शर्मा रहे। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि परिषद के किसी भी दायित्वधारी को अहंकार ना हो, इससे परे रहकर करे कार्य करे। प्रत्येक सदस्य को रोज कुछ समय निकालकर संगठन को देना चाहिए एवं संस्कार के कार्यों को भी आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे संपर्क के माध्यम से संगठन का विस्तार करना है। भारत विकास परिषद का 60 वर्ष होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने संस्कार प्रकल्प को बढ़ावा देने एवं वंदे मातरम गीत बोलने करने का संकल्प भी दिलाया। परिषद के सभी दायित्वधारियों को सेवा बस्तियों में संस्कार केंद्र चलाने का भी आह्वान किया। राष्ट्रीय मंत्री मालचंद गर्ग ने नवीन दायित्व धारियों, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी, प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय सचिव शिवम प्रहलादका, विजय शर्मा, प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर काबरा व कमला गोखरू व उपाध्यक्ष रामेश्वर अग्रवाल को संकल्प कराया। प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा, रीजनल मंत्री गुणमाला अग्रवाल, रीजनल संयोजक मीडिया कमल किशोर व्यास आदि ने भी विचार व्यक्त किए। पूर्व प्रांतीय वित्त सचिव पवन बांगड़ ने सन 2022-23 के लेखों का अनुमोदन कराया। कार्यक्रम में अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद की 33 शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व वित्त सचिव, महिला प्रमुख सहित राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय दायित्व धारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में गोपाल लाल वर्मा को विकास रत्न बनने पर सम्मानित किया गया। श्यामसुंदर दरगड़ व मुकुट बिहारी मालपानी ने विकास रत्न के लिए केंद्र की एक एक लाख रुपए राशि सहयोग देने की घोषणा की। आयोजक शाखा अजमेर मुख्य के अध्यक्ष संजय शर्मा ने आभार जताया। संचालन जिला समन्वयक एवं प्रांतीय मीडिया संयोजक दिलीप पारीक तथा संगठन सचिव विजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में रमेश चंद्र जाजू, राजकुमार गोयल, डॉ. सुरेश गाबा, सुरेश चंद गोयल, लक्ष्मीनारायण बंसल, हनुमान दयाल बंसल आदि का योगदान रहा।
प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक हुई
इस मौके पर परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक हुई। इसमें वर्ष पर्यन्त चलने वाले प्रकल्पों के बारे में चर्चा की गई तथा विभिन्न प्रांतीय स्तर के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शाखाओं को दायित्व भी सौंपा गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रमुख कैलाश चंद शर्मा व मालचंद गर्ग ने उदबोधन दिया। बैठक में बजट का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल, डॉ. बलराज आचार्य, गोविंद प्रसाद सोडाणी सहित प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab