(रायला से लकी शर्मा के साथ बंटी दरगड)
रायला थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए 75 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अलग-अलग शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रायला थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि शाहपुरा पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले शराब तस्करी पर मध्य नजर रखते हुए नाकाबंदी के निर्देश दिए जिसके दौरान नेशनल हाईवे स्थित रायला थाने की नानकपुरा चौकी के बाहर नाकाबंदी की जा रही थी। इसके चलते अजमेर की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप RJ14 GA 5506 भीलवाड़ा की तरफ आ रही थी जिसको रोकना की कोशिश की. पिकअप को रोक कर पूछताछ की तो चालक ने किसी प्रकार संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं दिया थाना अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने पिकअप की तलाशी ली तो सब्जी की आड़ में अलग-अलग तरह की 75 पेटी शराब भरी थी। थाना प्रभारी शर्मा ने शराब की पेटी सहित चोमू निवासी 32 वर्षीय अशोक पिता बुद्धि प्रकाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अशोक ने यह कबूल किया कि यह शराब सीकर से उदयपुर पहचानी थी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab