संगम समूह के पौधा वितरण अभियान का प्रथम चरण सम्पन्न ।
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) स्वच्छता के साथ-साथ हरियाली भी जरूरी है तभी हम समाज और देश को स्वच्छ पर्यावरण दे सकते हैं। मानव जीवन के लिए पेड़ों के अस्तित्व को बचाए रखना जरूरी है, और इसके लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति पौधारोपण करे, यह हमारी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है। यह बात संगम उद्योग समूह द्वारा शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए आयोजित पौधा वितरण अभियान के प्रथम चरण के समापन के अवसर पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक अतिथि के रूप में कही। पाठक ने कहा कि संगम समूह द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण कर पौधारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है वह अनुकरणीय है। समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने शहरवासियों की पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभियान की सफलता में शहरवासियों का पूर्ण सहयोग मिला है। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि आज सैकड़ों लोगों को घर की क्यारियों, गमलों, सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों एवं विद्यालयों के लिए 2725 पौधों का वितरण किया गया। पौधा एवं ट्री गार्ड वितरण में रतनलाल सामरिया, हिम्मत पारीक, गुमानसिंह पीपाड़ा, मुकेश अजमेरा, विद्यासागर सुराणा, जमनालाल जोशी, सुरेश सुराणा, मेघा जैन, दाताराम वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
मुख्य अतिथि पाठक ने जगदीश कोगटा, शांतिलाल माली, पिंकी सेन, अंतिमा बसेर, बबलू सोनी सहित सैकड़ों लोगों को पौधे वितरित किये। जाजू ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण हेतु पौधे मंगवाये जा रहे हैं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab