भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। भीलवाड़ा में हरी सेवा में आज एम पी एस क्लासिक जिम ने एक दिवसीय नेशनल ओपन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कई राज्यों व राजस्थान के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे लड़कियों व महिलाओं ने भी हिस्सा लिया उन्होंने बताया कि जो प्रतियोगिता केवल पुरुषों के लिए होती थी उसमे अब महिला वर्ग भी बढ चढ़ कर हिस्सा ले रही है ।जिसमें महिला एवं पुरुषो ने अपना दम खम दिखाया। जिसमें विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे - मास्टर वर्ग में जानकी लाल सुखवाल प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर कैटेगरी में 53 किलो में प्रथम देवराज, द्वितीय शिवम, तृतीय प्रकाश एवम 59 किलो में प्रथम मनीष , द्वितीय मोइनुल हक़, तृतीय रोहन। 66 किलो में प्रथम विजय, द्वितीय प्रेम, तृतीय अभिषेक। 74 किलो में प्रथम शुभम द्वितीय वैश्णवा, तृतीय बायल । 83 किलो में प्रथम मनीष , द्वितीय गुलाम अब्दुल । 93 किलो में प्रथम क्षेत्रपाल, द्वितीय पवन, तृतीय प्रियजन। 104 किलो में प्रथम रामजन , द्वितीय हसनैन अंसारी। इसी तरह महिला वर्ग में 47 किलो में प्रथम दुर्गा, द्वितीय ज्योति, तृतीय प्रियंका। 54 किलो में प्रथम वेदिका, द्वितीय वैष्णवी, तृतीय नंदिनी। 60 किलो में प्रथम रुकसार बानू । 68 किलो में प्रथम पूजा , द्वितीय बिंदिया। 68 + में मोनिका । 74 किलो में प्रथम अनिता, द्वितीय खुशबू , तृत्य दीक्षा। इसी क्रम में ओवरऑल क्षेत्रपाल सिंह व सीनियर में मनीष । और महिलाओ में ओवरऑल पूजा और स्ट्रॉन्ग वुमन दुर्गा। इसी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे अनिल छाजड ( प्रदेशाध्यक्ष) , श्रीमती वंदना जैन ( राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय जैन स्वधामभर) , श्री मान राजेंद्र गोखरू ( समाजसेवी), हेमेंद्र शर्मा ( वोक्षी) , नरेश ओझा ( जिला अध्यक्ष), संदीप शर्मा, राधेश्याम, लोकेश तिवारी, धीरज शर्मा, किसन सुखवाल, और दिल्ली से आए हमारे स्पेशल गेस्ट परमजीत सिंह मारस और एम पी सिंह, मुकेश कुमावत, मोहम्मद अकरम, सिद्धार्थ लोढ़ा, समस्त एम पी एस टीम द्वारा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab