बहुजन समाज पार्टी के समस्त पदाधिकारियों की तरफ से नव वर्ष 2023 की एवं लोहड़ी पर्व मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं ।आने वाली 15 जनवरी2023 को उत्तर प्रदेश की 4 बार रही पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो, गरीबों एवं दबे कुचले लोगों की हमदर्द माननीय बहन कुमारी मायावती जी का 67वा जन्म जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मायावती का 67वे जन्मदिन पर 67 किलो का केक काटा जाएगा ।इस शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम रखा जाएगा ।जिसमें सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी भाग लेंगे। इस शुभ अवसर पर महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती व्यक्तियों को फल वितरण किए जाएंगे ।लोहड़ी के पावन अवसर पर पशुओं को ,गायों को चारा वितरण किया जाएगा ।एवं कबूतरों के लिए, पक्षियों के लिए गाना अनाज आदि कबूतरखानाओ में वितरण जाएगा एवं इसी दिन जरूरतमंद व्यक्तियों को मौसम के अनुसार कम्बल एवं ऊनी वस्त्र वितरण किए जाएंगे ।झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले गरीब बच्चों को मौजे ,बूट पेन, कॉपी आदि वितरण की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गुल्ली डंडा की प्रतियोगिता रखी जाएगी ।इसमें तीन श्रेणी के पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम में लोहड़ी का मुख्य खेल मार दड़ी का आयोजन रखा जाएगा ।इसमें भी तीन श्रेणी के पुरस्कार दिए जाएंगे। यह जन कल्याणकारी दिवस का आयोजन रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर सर्किल पर भीलवाड़ा में दिनांक 15 जनवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक किया जाएगा ।जिसमें भीलवाड़ा जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र से सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में भाग लेंगे ।आज पत्रकार वार्ता में हरिओम ,जिलाअध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा उर्फ रमेश राणा ,जिला प्रभारी डॉ महावीर सोलंकी ,जिला प्रभारी रामेश्वर लाल जाट ,जिला उपाध्यक्ष किशन लाल कीर ,जिला संयोजक BVF गोपाल बेरवा, भीलवाड़ा वि.स.अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ।भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष रवि बलाई आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab