रायला (लकी शर्मा के साथ हेमराज तेली की रिपोर्ट)
बनेड़ा क्षेत्र के लाम्बा गांव में बनेड़ा से हूरड़ा SH 39ए मार्ग पर कहीं दिनों से किचड़ भरें खड्डों की समस्या थी जिसके चलते सभी ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गए ग्रामीणों की माग है कि जब तक सड़क का कार्य शुरू नही हो जाता है तब तक अनशन रहेगा। नरेंद सिह राणावत ने कहा की इस सड़क की समस्या को लेकर के ग्रामीण कई दिनों से सड़क बनवाने की मांग कर रहे है सड़क पर गंदगी का अपार ढेर लगा रहता है छात्र छात्राओ को कीचड़ से होकर के स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ता है कीचड़ के कारण कई तरह की बीमारी फैलने की आशंका बनी रही है पर प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नही देता है। सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर के निर्णय लिया है जब तक सड़क नही तब तक जारी रहेगा अनशन। वही दूसरी ओर सड़क के प्रोजेक्ट लाइजनिंग मैनेजर अमित चौधरी ने बताया की 2 दिन में सड़क के कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा। कुछ समय पहले मशीनरी की कमी होने के कारण कार्य शुरू नही किया गया था। सड़क का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाएगा
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab