राधादेवी चेचाणी के नेत्र से दो नैत्रहीन देख पायेंगे दुनिया
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद् की विवेकानंद शाखा की ओर से चलाए जा रहे नेत्रदान प्रकल्प से प्रेरणा पाकर परिवार में मौत होने पर परिजनों ने मृतक का नेत्रदान करवाया। शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड एवं सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि आजाद मोहल्ला भोपालगंज निवासी श्रीमति राधादेवी चेचाणी पत्नी भंवरलाल चेचाणी के आकस्मिक निधन पर परिषद के राजकुमार मेलाना व लवकुश काबरा की प्रेरणा पाकर परिजनों ने अर्ध रात्रि को नेत्रदान कराया। इस प्रक्रिया को वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश भदादा के निर्देशन में रामस्नेही आई बैंक टेक्नीशियन ने दोनों नेत्रों का सफलता पूर्वक उत्सर्जन किया। परिजनों को खुशी है कि इन नेत्रों से दो व्यक्तियों को नेत्रज्योति मिल सकेगी। काबरा ने बताया कि नेत्रदान संसार का सबसे बड़ा दान होता है। नेत्रदान से दुनिया में दो नेत्रहीन को रोशनी मिलती है। धन्य हैं वह पुण्य आत्मा, जिसने अपने नेत्रों का दान कर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को अपने नेत्रों से देखने का वरदान दिया है। इस पुनीत कार्य में गणेशराम काबरा, नारायण मुन्दडा, माहेश्वरी समाज भोपालगंज से अनिल झंवर, बालचन्द काबरा, राकेश समदानी व भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा का विशेष सहयोग रहा। नेत्रदान के दौरान भारत विकास परिषद् विवेकानंद के सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करते हुए दानदाता परिवार का आभार जताया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab