बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक आज को गजाधर मानसिंगका धर्मशाला में संपन्न हुई ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कोऑर्डिनेटर हरिओम गोगरिया थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा ने की। कार्यक्रम के मुख विशेष अतिथि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ,जिला प्रभारी राजकुमार ,जिला प्रभारी रामेश्वर लाल जाट और विशिष्ठ अतिथि जिला उपाध्यक्ष किशन लाल कीर थे ।कार्यक्रम में मंच का संचालन भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष गोपाल लाल सोनी ने किया। कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी को के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा ने बताया कि आने वाले चुनाव में सभी को संगठित होकर, घर-घर जाकर कार्यकर्ता को जोड़ना है ।पार्टी को विजय की ओर ले जाना है ,और आने वाली समय में बहुजन समाज पार्टी की ।।राज प्राप्त करो यात्रा।। पूरे राजस्थान प्रदेश में निकली जाएगी ।उसकी तैयारियों को लेकर यह कार्यक्रम किया गया है ,और देश की वर्तमान स्थिति में मणिपुर की जो निंदनीय घटना है उसकी बहुजन समाज पार्टी ने कडे शब्दों में निंदा करती है, वहां जो हुई सैकड़ों हत्याएं ।और वहा कि जो महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर हजारों लोगों ने निर्वस्त्र कर घुमाया गया ।उसे देखते हुए मणिपुर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, साथ ही देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। आम आदमी अपना घर का गुजारा चलाने में मजबूर हो रहा है ।महिलाओं के साथ दुष्कर्म ,दलितों के साथ उत्पीड़न, मध्यप्रदेश में पेशाब कांड इत्यादि सभी क्षेत्र में लोग बहुत परेशान हैं, मजदूर वर्ग परेशान है ,इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी में नए कार्यकर्ता जुड़े एवं उनको को नई जिम्मेदारियां दी गई। कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर आए कार्यकर्ता बसपा में शामिल हुए जिनके नाम निम्न है विजय सिंह राठौड़ ,किशोर सिंह गहलोत ,विजय कुमार अग्रवाल, बंटी वैष्णव, मुरली बेरवा ,अनिल कुमार जैन राधे मोहन वैष्णव और बाबूलाल रैकवार, ये आज बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए सदस्य देखने में शामिल किया गया और इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला के बीवी ऐप संयोजक गोपाल लाल बेरवा शहर अध्यक्ष रवि भाई, गोपाल लाल गुलमंडी ,गौतम कुमार साहू आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab