लकी शर्मा की रिपोर्ट
10 से 12 साल के बच्चे 5 किमी दूर पढ़ने जाते है , परिजन कैसे भेजे स्कूल । रायला थाना क्षेत्र के ओर बनेड़ा उपखण्ड के लाम्बिया ग्राम पंचायत के चेची खेडा विद्यालय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करना के लिये अपने खून से शिक्षा मंत्री , मुख्यमंत्री , राजस्व मंत्री , विधायक , सभागीय आयुक्त सहित जिला कलेक्टर ओर जिला शिक्षा अधिकारी को वार्ड पंच लाम्बिया कला महादेव गुर्जर ने अपने खून से लेटर लिखा है । राजकीय प्राथमिक विद्यालय चेची खेडा को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने के लिये 2015 से अनेक बार विभाग और जन प्रतिनिधियो ने प्रस्ताव बनाकर भेजा गया लेकिन 8 साल बाद भी विद्यालय क्रमोन्नत नही हुआ ।स्थानीय विद्यालय से उच्च अध्ययन हेतु कम से कम 5 किमी दूर लाम्बिया कलां विद्यालय में जाना पडता है। बीच में देवगढ़ से शाहपुरा रोड पडता है। जिस पर बच्चो को 1 किलोमीटर चलना पडता है। जो कि आये दिन बच्चों के साथ दुर्घटनाएं घटित होती रहती है तथा सड़क पर नया इडस्ट्रीयल एरिया बस्ने से ट्राफिक ज्यादा चलता है जिससे बच्चो को विद्यालय में आने जाने में परेशानियां होती है। चेची खेडा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में करीब 148 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। उच्च अध्ययन के लिए करीब 70 छात्र-छात्राएं लाम्बिया कलां विद्यालय जाते है। इसी कारण बालिको को बीच में ही विद्यालय छोडना पडता है। जबकी मुख्यमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा दिया गया व अनेक राज्य सरकार के द्वारा बालिकाओ के लिए जन कल्याण कारी योजनाए चलाई जा रही है। साथ ही वर्तमान समय की परिस्थितियो को देखते हुए है बालिकाओ को अन्यत्र बाहर भेजना खतरे से खाली नही है। उक्त विद्यालय कमोन्नित के लिए पात्रता रखता है तथा शैक्षणिक सत्र 2023-24 इसी चालू सत्र में विद्यालय को कमोन्निति करवाकर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करवाने का श्रम करावें हेतु 8 विभागों व मंत्रीयो को खून से सना लेटर भेजा गया है । वही चेची खेडा के वार्ड पंच महादेव गुर्जर लाम्बिया कला , एसएमसी अध्यक्ष सांवर लाल गुर्जर , अर्जुन गुर्जर , परमेश्वर लाल , राजू गुर्जर , शंकर , गोपाल लाल ,हीरा लाल , महेन्द्र जाट , राजेन्द्र कुमार सहित ग्रामीणों ने विधालय क्रमोन्नत करने की मांग की ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab