भीलवाड़ा। युवा ब्रहशक्ति मेवाड़ भीलवाड़ा की महिलाओं ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लड्डूगोपाल को पालने में झुला झूलाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नंदोत्सव मनाया। युवा ब्रहशक्ति मेवाड़ के महिला संगठन की भीलवाड़ा जिलाध्यक्षा सुनीता व्यास ने बताया कि संगठन की महिलाओं ने युवा ब्रम्हशक्ति मेवाड़ की प्रदेशाध्यक्षा नीलम शर्मा के सानिध्य में भजन कीर्तन कर नंदोत्सव मनाया। जिला उपाध्यक्षा पूजा शर्मा ने बताया कि इस नंदोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम महाराज की प्रतिमा को पुष्पमाला पहना दीप प्रज्जलित करके की गई। संगठन की सचिव संध्या शर्मा ने बताया कि इस नदोत्सव कार्यक्रम में पंडित देवराज व्यास द्वारा अनेकोनेक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिस पर ब्रह्म शक्ति की महिलाओं ने भावविभोर होकर नाचते झूमते हुए लड्डूगोपाल को पालने में झूला झुलाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नंद उत्सव मनाया। संगठन की रोजगार प्रकोष्ठ मंत्री रश्मि आचार्य ने बताया कि इस नंदोत्सव कार्यक्रम में दो महिलाओं को राधा कृष्ण का रूप धराकर झांकी बनाई गई बाद इसके बीच पांडाल के माखन मिश्री से भरी सजी धजी मटकी बांध लड्डूगोपाल के हाथों से उसका प्रसाद निकाल कर सर्वप्रथम राधामाधव के भोग लगाकर सभी महिलाओं में प्रसाद वितरण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नंद महोत्सव मनाया गया। इस दौरान युवा ब्रम्हशक्ति मेवाड़ भीलवाड़ा की वंदना जौशी, वंदना शर्मा, नीता चौबे, ज्योति भट्ट, सुमन त्रिवेदी, मंजू शर्मा, पूरण कला, सुनीता आचार्य, ऋतु शर्मा, सुशीला शर्मा, शारदा श्रोत्रिया, रेखा शर्मा, कौशल्या शर्मा, विमला पारीक सहित सभी महिलाओं ने रंगबिरंगी पोशाकों में मौजूद रहकर श्रीकृष्ण भगवान की राश लीलाओं का जमकर आनंद लिया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab