भीलवाड़ा के अर्पित रांका को महाभारत के दुर्योधनसे मिला मुकाम, दस साल बाद हुआ सपना पूरा |
भीलवाड़ा। टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन, राधाकृष्ण व जय कन्हैयालाल की में कंस के रोल से फेम हुए भीलवाड़ा के अर्पित रांका ने अजय देवगन की फिल्म भोला में विलेन भूरा का किरदार निभाया। उन्होंने खुद यह फिल्म चित्तौड़ रोड स्थित मॉल में दर्शकों के बीच बैठकर देखी। अपने बीच अर्पित को पाकर दर्शक भी रोमांचित हो गए। उन्होंने फोटो खिंचवाए। साबुन मार्ग निवासी अर्पित रांका जैसे ही मूवी में पर्दे पर दिखा, दर्शक जोश में आ गए और कलाकार का उत्साह बढ़ाया। मॉडल से टीवी कलाकार, फिर तमिल फिल्म कर खलनायक की भूमिका में अच्छी पहचान बनाने वाले अर्पित हमेशा से बड़े पर्दे पर अजय देवगन के साथ दिखना चाहते थे। वे उन्होंने कहा कि भगवान शिव कनेक्शन ने उन्हें अजय देवगन-तब्बू अभिनीत फिल्म भोला में बॉलीवुड की शुरुआत का मौका दिया।
सपना पूरा होने पर भीलवाड़ा में यह मूवी देखी
भीलवाड़ा निवासी अर्पित रांका ने बताया कि बचपन से फिल्म इंडस्ट्री में जाने की इच्छा थी। दस साल पहले भीलवाड़ा से मुंबई गया तब सपना था कि भीलवाड़ा में मूवी तभी देखूंगा जब मैं खुद रोल करूंगा। महादेव की कृपा से यह सपना पूरा हुआ। मैंने अजय देवगन की फिल्म भोला में भूरा का रोल किया है। यह फिल्म सुपरहिट रही है। मैंने रविवार को दर्शकों के साथ यह मूवी देखी। अर्पित हमेशा से बड़े पर्दे पर अजय देवगन के साथ दिखना चाहते थे। अर्पित ने कहा, मैं सात साल पहले नच बलिए के सेट पर अजय देवगन से मिला था।
शूटिंग में अजय-तब्बू ने की मदद
शूटिंग का अनुभव बताते हुए अर्पित ने कहा कि भोला फिल्म में एक एक्शन सीन में तब्बू के बाल खींचने थे। वह चिंतित था कि कहीं तब्बू को चोट नहीं लग जा। तब स्वयं तब्बू ने कहा, अर्पित तुम मेरे बालों को जितना जोर से खींचोगे उतना ही मुझे स्वाभाविक रूप से प्रतिक्रिया करने में मदद मिलेगी। बकौल अर्पित, अजय देवगन ने भी डायलॉग डिलीवरी, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशंस से उनकी मदद की।
सफलता का शॉर्ट कट नहीं, पूरी शिद्दत से मेहनत करें |
दर्शकों के प्यार से अभिभूत अर्पित रांका ने कहा कि उसे भीलवाड़ा से बहुत प्यार मिला है। युवाओं से कहा-जीवन में सफलता का शॉर्ट कट नहीं है। पेशेंस रखते हुए पूरी शिद्दत से मेहनत करनी होती है। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। अर्पित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई गारमेंट्स व्यवसायी विक्रम रांका को दिया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab