रेड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य किसी भी युद्ध या कठिनाइयों में लोगों की सहायता करना है: सांसद सुभाष बहेड़िया
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) रेड क्रॉस एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। यह संगठन युद्ध में घायल होने वाले सैनिकों की सहायता के लिए बनाई गई थी। इसका उद्देश्य मानव जीवन की रक्षा करना है, किसी भी युद्ध या कठिनाइयों में लोगों की सहायता करना है। हेनरी ड्यूनेंट ने ये रेड क्रॉस की शुरुआत करी थी। यह बात भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने रेड क्रॉस सोसाइटी भीलवाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इससे पुर्व रेड क्रॉस सोसाइटी भीलवाड़ा की ओर से विश्व रेडक्रॉस दिवस पर सर हेनरी ड्युनेट को याद करते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला शाखा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला सचिव रमेश मूंदड़ा ने बताया कि सर्वप्रथम सर हेनरी ड्युनेट द्वारा उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। संस्था के चेयरमैन लादूराम बांगड़, वाइस चेयरमैन केजी तोषनीवाल मानद सचिव रमेश मून्दड़ा एवं कोषाध्यक्ष कंवरलाल पोरवाल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक सुमित यादव ने जल संरक्षण पर प्रकाश डालकर पानी बचाने का सार्थक प्रयास हो इस विषय पर सेव द वाटर पोस्टर का विमोचन कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। यातायात विभाग भीलवाड़ा की ओर से कोणार्क पब्लिक स्कूल, एमपीएस पब्लिक स्कूल छापरी के विद्यार्थियों को विभाग के यातायात निरीक्षक महेश पारीक ने प्राथमिक चिकित्सा उपचार प्रशिक्षण के साथ-साथ यातायात नियमों की सारगर्भित जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। सचिव रमेश मून्दड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के तहत आए हुए सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए इस अवसर पर रेडक्रॉस की ओर से साबुन टिकिया का वितरण स्थानीय पार्षद मंजू पोखरना, केसी सोनी, कंवरलाल पोरवाल द्वारा किया गया। कोणार्क स्कूल एवं एमपीएस पब्लिक स्कूल से आए सभी शिक्षकों का सम्मान राम गोपाल राठी एवं प्रहलाद अजमेरा द्वारा किया गया। समाजसेवी निहाल अजमेरा का स्वागत किया। अंत में सभी को संस्था चेयरमैन लादूराम बांगड़ द्वारा हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया। सांसद बहेड़िया ने कि रेडक्रॉस के सेवा कार्यो की प्रशंसा इस दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया ने पूरे विश्व में रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य आपदा, भूकंप, बाढ़, महामारी, चेचक, टीबी, युद्ध एवं युद्ध के बाद कालिन परिस्थितियों, कोविड-19 साथ अन्य सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला और रेडक्रॉस की भूरी भूरी प्रशंसा की। ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भंवर सिंह सुरज, सुशील मरोठिया, प्रशांत मेवाड़ा, कैलाश चंद्र काबरा, अक्षय अग्रवाल पूर्व सचिव आरसी पाल पुष्पेंद्र बंसल, श्याम कुमार डाड ,केसी सोनी सहित समस्त पदाधिकारी एवं रेड क्रॉस डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab