विभिन योजनाओं के माध्यम से गुणवता के साथ वैल्यू एडिशन पर ध्यान देना अति आवश्यक: विजय कुमार शर्मा।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) एमएसएमई विभाग के डायरेक्टर विजय कुमार शर्मा भीलवाड़ा आए। उन्होंने प्रोटक्ट कल्टिवेशन एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग पर विस्तृत जानकारी दी। फार्मिंग सॉल्यूशन इंडिया के बैनर तले प्रशिक्षण सभा हुई। शर्मा ने आधुनिक तकनीक की खेती में नेट हाउस, एपोली हाउस में स्ट्राबेरी, खीरा ककड़ी के उत्पादन हेतु आईपीडीएम मॉडल की सभी ने सराहना की। बीगोद में उस्मान गनी के फार्म पर कलर कैप्सिकम एवं वर्मी क्पोस्ट की यूनिट को देखा। एमएसएमई के निदेशक शर्मा ने बताया कि सरकार किसानों को आगे बढ़ाना चाहती है। इसके लिए केवल उत्पादन बढ़ाने से काम नहीं चलेगा। विभिन योजनाओं के माध्यम से गुणवता के साथ वैल्यू एडिशन पर ध्यान देना अति आवश्यक हो गया है। इसके लिए जितना पैसा लगेगा वह एमएसएमई संबंधित बैंक को निर्देशित करेगा। लोन लेकर नवीन तकनीक से उत्पादन एवं मूल्यसंवर्धन बढ़ाएं ताकि आपका जीवनसुगम बन सके। प्रत्येक बहन को बाहर निकल कर काम करने और आमदनी बढ़ाने का हक है उसे सीखकर बढ़ाना चाहिए। उनके साथ सहायक निदेशक गिरिश कुमार, नाबार्ड की डीडीएम वसुंधरा, उद्योग विभाग केंद्र के जीएम आरडी सिंह, संगम विश्वविधायल के श्याम सिंह लखावत, कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सीएम यादव एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर नीतिश भारद्वाज, ग्राम बन का खेड़ा एवं देवकिशन दरक एक्स डायरेक्टर अरबन बैंक, सरपंच प्रतिनिधि सीपी गाडरी, किशन पांचाल निदेशक एफएसआई भी थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab