16 फिट की गणेश प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र।
भीलवाड़ा (धीरज कुमार शर्मा)। भीलवाड़ा के माणिक्य नगर चौक में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में गणेशमहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जहा महाराष्ट्र से मंगवाई गयीं 16 फिट की गणेश प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग गणेश प्रतिमा की एक जलक के लिए आ रहे है। वही जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां देकर गणेशमहोत्सव का आनंद उठा रहे है । कार्यक्रम के दौरान एकल व सामूहिक नृत्य , भारतीय संस्कृति के अनुसार युवक व युवतियों के अलग अलग डांडिया प्रस्तुत किया जाता है । कार्यक्रम में आयोजन समिति के लखन सोनी, रोहित सेन, मनोज सोनी, सूरज प्रजापत, लादू प्रजापत, सौम्या मेहता व विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के विभिन्न कार्यकर्ताओं कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab