रायला से लकी शर्मा के साथ बंटी दरगडकी रिपोर्ट रायला क्षेत्र के बागा का खेड़ा की सरकारी स्कूलों में दो छात्रों के बीच हुई खूनी जड़प झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र 11 वर्षीय किशन कुमावत के साथ पड़ने वाले एक लड़के ने किशन के सिर में मारी जिसके कारण सर से खून निकलने लगा। किशन घर पर गया तो अपने घर वालों को आपबीती बताइए। परिजनों ने देखा तो सिर से खून निकल रहा था। परिजन जब छात्र को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे तो डॉक्टर ने सिर में टाँके लगाकर उपचार शुरू किया। सवाल यह उठता है कि दो छात्रों के बीच जब स्कूल परिसर में इस तरह की झड़प हो रही थी तब विद्यालय स्टाफ कहां था?
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab