भीलवाड़ा(लक्की शर्मा)। भीलवाड़ा शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक एचएस को गिरफ्तार कर 6 मोबाईल व एक मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशन में भीलवाडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार घट रही मोबाईल लूट की वारदातों की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया। जिसमे प्रताप नगर थाना पुलिस ने लूट की कार्यवाही का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि प्रार्थी राजु दरोगा पिता नन्दा दरोगा निवासी जवाहरनगर थाना प्रतापनगर ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश कि 03/05/2023 की शाम की 8 बजे के लगभग में पांसल चौराहे से गुरुजी की होटल के पीछे जवाहर नगर मेरे मकान पर जा रहा था। रास्ते में शनि महाराज मंदिर के सामने फूल वाले के पास एक मोटरसाइकिल पर एक आदमी आया जो मेरे हाथ से मेरा विवो कंपनी का मोबाइल Y73 को जिसे झपटा मारकर छीन कर ले गया। मैं पीछे भी दौड़ा पर वह मोटरसाइकिल से भाग गया। मोटरसाइकिल के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी । कानूनी कार्यवाही कर मेरा मोबाइल दिलाने का कष्ट करें इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab