महिला आईटीआई की बैठक में नव संचालित व्यवसायों पर चर्चा भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के पांसल चैराहे पर स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष एनके जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यक्ष जैन ने कहा कि जो भी वर्ष 2020 - 21 व 2022- 23 में आईटीआई, पॉलिटेक्निक किया हुआ है उन विद्यार्थियों को हम जयपुर में चर्चा करके नौकरी दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बैठक में हार्ड वर्कर एवं सेवाभावी विद्यार्थियों की भी डिमांड की। बैठक में आईएमसी योजना के अंतर्गत संचालित एवं नवीन संचालित होने वाले व्यवसायों के संबंध में चर्चा की गई। संस्थान में नवनिर्मित कार्यशाला एवं कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया गया एवं नवीन संचालित होने वाले व्यवसाय बेसिक, कॉस्मेटोलॉजी, ब्यूटी पार्लर, फैशन डिजाइनिंग एवं कोपा व्यवसायों के संबंध में जानकारी दी गई। आगामी सत्र में इन व्यवसायों में प्रवेश होने की संपूर्ण संभावना है। गौरतलब है कि आईटीआई में महिला प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है संस्थान में महिलाओं के लिए जिम की व्यवस्था है। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्य गोविंद प्रसाद सोडाणी, राजकुमार बम्ब, श्याम डाड, संस्थान के अध्यक्ष एवं सचिव आशा दुबे मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab