भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वावधान में अल्प आय वर्ग के परिवारों को कक्षा एक से 10 तक के छात्र एवं छात्राओ को सत्र 2023-2024 के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम एमपीएस स्कूल आजादनगर में सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष केदार गगरानी ने बताया कि शिक्षा प्रकोष्ठ का गठन इससे पूर्व हुई रामेश्वरम भवन में आयोजित बैठक में निर्णय लिया था जिसको आज मूर्तरूप दिया गया है। पूर्व सभापति महासभा रामपाल सोनी ने महेश नवमी के कार्यक्रमो के साथ-साथ नगर सभा को शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य करने की बात कही थी, उसी आधार पर इस प्रकोष्ठ का गठन किया एवं जगदीश कोगटा के सानिध्य में माध्यमिक शिक्षा तक का शैक्षिक प्रकोष्ठ बनाया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिशत को आधार न मानते हुए 1 लाख से कम आय वर्ग तथा एक लाख से 3 लाख तक के आय वर्ग को आधार मानते हुए छात्रवृत्ति स्वीकृत की है, जिससे अधिक से अधिक परिवारों को लाभ मिल सके। साथ ही समाज द्वारा संचालित स्कूलों के अलावा भी भीलवाड़ा में संचालित सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि 108 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं इनमें से 73 आवेदनों को स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी कुल राशि लगभग 5,41,000 रुपए है। कुछ फाॅर्म अपूर्ण होने के कारण रुके हुए हैं इन्हें भी शीघ्र ही पूर्ण करवा कर छात्रवृत्ति स्वीकृत कर दी जाएगी। गगरानी ने बताया कि नगर सभा ओर भामाशाहो के सहयोग से वर्ष 2023-24 में करीब 10 लाख की छात्रवृत्ति के चेक वितरित किये जा चुके है। साथ ही नगर मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि नगर माहेश्वरी सभा के पदाधिकारी की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अभियान के तहत अल्प आय वर्ग के परिवारों को जिनके एक परिवार में तीन कन्याएं होने पर तीनों छात्राओ को छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाएगी। छात्रवृत्ति वितरण के दौरान महासभा पूर्व सभापति रामपाल सोनी, महासभा कार्यसमिति सदस्य कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमाणी, जगदीश कोगटा, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती ने चेक वितरित किए। इस मौके पर जिला मंत्री रमेश राठी, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिरला, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कचोलिया, केदार जागेटिया, महेश सेवा समिति सचिव राजेन्द्र कचोलिया, प्रीति लोहिया, सुमन सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राठी, उपाध्यक्ष अभिजीत सारडा, दिनेश पेड़ीवाल, महावीर समदानी, प्रह्लाद नुवाल, गोपाल नारानीवाल, प्रमोद डाड, राजेन्द्र तोषनीवाल, केजी राठी, ओम गटयानी, सुशील मुरोठिया, रामकिशन सोनी, महेंद्र काकानी, देवेंद्र सोमाणी, राधेश्यान सोमाणी (मरुधरा) राजेन्द्र बिरला, राजेन्द्र पोरवाल, राघव कोठारी, हरीश पोरवाल, महेश जाजू, मुकेश काबरा, सुरेश बिरला, राजेन्द्र जागेटिया, राजेन्द्र समदानी, मनोज नवाल,राजेन्द्र पोरवाल, दिनेश बांगड़, कमलेश लाठी, दिनेश हेडा, जगदीश सोनी, सुभाष लड्ढा, जगदीश कास्ट, मुभीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वावधान में अल्प आय वर्ग के परिवारों को कक्षा एक से 10 तक के छात्र एवं छात्राओ को सत्र 2023-2024 के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम एमपीएस स्कूल आजादनगर में सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष केदार गगरानी ने बताया कि शिक्षा प्रकोष्ठ का गठन इससे पूर्व हुई रामेश्वरम भवन में आयोजित बैठक में निर्णय लिया था जिसको आज मूर्तरूप दिया गया है। पूर्व सभापति महासभा रामपाल सोनी ने महेश नवमी के कार्यक्रमो के साथ-साथ नगर सभा को शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य करने की बात कही थी, उसी आधार पर इस प्रकोष्ठ का गठन किया एवं जगदीश कोगटा के सानिध्य में माध्यमिक शिक्षा तक का शैक्षिक प्रकोष्ठ बनाया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिशत को आधार न मानते हुए 1 लाख से कम आय वर्ग तथा एक लाख से 3 लाख तक के आय वर्ग को आधार मानते हुए छात्रवृत्ति स्वीकृत की है, जिससे अधिक से अधिक परिवारों को लाभ मिल सके। साथ ही समाज द्वारा संचालित स्कूलों के अलावा भी भीलवाड़ा में संचालित सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि 108 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं इनमें से 73 आवेदनों को स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी कुल राशि लगभग 5,41,000 रुपए है। कुछ फाॅर्म अपूर्ण होने के कारण रुके हुए हैं इन्हें भी शीघ्र ही पूर्ण करवा कर छात्रवृत्ति स्वीकृत कर दी जाएगी। गगरानी ने बताया कि नगर सभा ओर भामाशाहो के सहयोग से वर्ष 2023-24 में करीब 10 लाख की छात्रवृत्ति के चेक वितरित किये जा चुके है। साथ ही नगर मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि नगर माहेश्वरी सभा के पदाधिकारी की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अभियान के तहत अल्प आय वर्ग के परिवारों को जिनके एक परिवार में तीन कन्याएं होने पर तीनों छात्राओ को छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाएगी। छात्रवृत्ति वितरण के दौरान महासभा पूर्व सभापति रामपाल सोनी, महासभा कार्यसमिति सदस्य कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमाणी, जगदीश कोगटा, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती ने चेक वितरित किए। इस मौके पर जिला मंत्री रमेश राठी, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिरला, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कचोलिया, केदार जागेटिया, महेश सेवा समिति सचिव राजेन्द्र कचोलिया, प्रीति लोहिया, सुमन सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राठी, उपाध्यक्ष अभिजीत सारडा, दिनेश पेड़ीवाल, महावीर समदानी, प्रह्लाद नुवाल, गोपाल नारानीवाल, प्रमोद डाड, राजेन्द्र तोषनीवाल, केजी राठी, ओम गटयानी, सुशील मुरोठिया, रामकिशन सोनी, महेंद्र काकानी, देवेंद्र सोमाणी, राधेश्यान सोमाणी (मरुधरा) राजेन्द्र बिरला, राजेन्द्र पोरवाल, राघव कोठारी, हरीश पोरवाल, महेश जाजू, मुकेश काबरा, सुरेश बिरला, राजेन्द्र जागेटिया, राजेन्द्र समदानी, मनोज नवाल,राजेन्द्र पोरवाल, दिनेश बांगड़, कमलेश लाठी, दिनेश हेड़ा, जगदीश सोनी, मुरली मनोहर काकानी, जगदीश कास्ट, सुरेश पोरवाल सहित कई समाजजन मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab