ग्रेट राजस्थान/भीलवाड़ा (धीरज कुमार शर्मा)। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और समाज में एकता को बढ़ावा देने के लिए जन अधिकार मंच के संस्थापक गौरव जीनगर और मंच के अन्य पदाधिकारियों द्वारा महाराणा प्रताप और बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर शपथ ली। और समाज में सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के समरसता अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत की। संस्थापक गौरव जीनगर ने समाज को जाति,धर्म-पंथ के आधार पर ना बांटकर सभी समाज वर्गों को एक धागे में बंधकर देश के पुन: निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की और ये आहवान किया कि इस अभियान के माध्यम से सभी वर्गो को एक साथ आकर ग्रामीण क्षेत्रों, और शहरी क्षेत्रों में अभियान को पहुंचाने का आह्वान किया... इस दौरान मंच के पदाधिकारी प्रकाश नकवाल,अनिल डिडवानिया,दशरथ सिंह ,शम्भू किर ,यश चतुर्वेदी ,लोकेश बसिठा,तुषार सेन,विशाल भगवा,नारायण रेगर,प्रेम श्रोत्रिय, पर्वत सिंह,शिवम नाथ योगी, संजू गुर्जर,कैलाश चौधरी,अक्षय सोनी,बाबू लाल आदि मौजूद थे...
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab