(रायला रमेश दरगड, लकी ) रायला में चौथ मातेश्वरी मंदिर में चोरो ने सोमवार की बीती रात को धावा बोलते हुए मंदिर के निज मन्दिर के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले तोड़ने की कोशिश की गनीमत रहा कि 5 ताले लगे होने के कारण चोर निज मंदिर में तो प्रवेश नही कर सके पर मंदिर प्रांगण में बने कमरों से मंदिर निर्माण का कार्य कर रहे कारीगर की कटर मसीन, बेग में रखे कपड़े और नगदी चुरा ले गए। मंदिर पुजारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हर रोज की तरह मंगलवार सुबह भी मंदिर पहुंचा तो निज मंदिर के मुख्य द्वार पर एक ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना पुजारी ने मंदिर कमेटी के सदस्यों को दी साथ ही रायला पुलिस को भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू की। आपको बता दें कि इसी मंदिर में 1 महीने में दो बार चोरी की घटना हुई है। जिसके बावजूद भी मंदिर कमेटी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला नहीं लिया। पुलिस का मानना है कि इतने बड़े मंदिर में अगर कैमरे लगे होते हैं तो पुलिस को चोरो तक पहुंचने में काफी आसानी रहती है
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab