रायला से मुकेश चौधरी की रिपोर्ट रायला क्षेत्र के ईरांस में 101 कलश के साथ भागवत कथा की शुरुआत हुई । छोटी-छोटी बालिकाओं सहित ग्राम की महिलाओं ने बैंड बाजे के साथ 101 कलश लेकर भागवत जी के साथ नगर भ्रमण किया और चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों ईरांस की और से किया जा रहा है । पहले दिन कथा में पंडित पवन जी शास्त्री ने भागवत का महत्व सुनाया और बताया कि जिस प्रकार जंगल में सिंह की गर्जना से हिरण इत्यादि जीवउसकी दहाड़ सुनकर के भाग जाते हैं इसी प्रकार भागवत सुनकर के मानव के मन में विराजमान काम क्रोध मद लोभ भागवत सुनने से भाग जाते हैं कथा का समय प्रातः 9:00 से 12:00 तक सायं 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक का रखा गया है सभी ग्रामीणों ने कथा का आनंद लिया और प्रसाद वितरण किया ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab