लायन बद्री लाल जाट व लायन राकेश पगारिया को अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा पत्र से किया सम्मानित।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लायंस आई हास्पीटल भीलवाड़ा, लायंस क्लब सहाडा व जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन हमीरगढ़ राजकीय चिकित्सालय में आयोजित हुआ। आई हास्पीटल कोˈऑडिनेटर् व आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया ने बताया शिविर में 258 नेत्र रोगियों की जाँच की गई। 42 मोतियाबिंद के रोगियों को चिन्हित किया गया जिनका निःशुल्क ऑपरेशन लायंस आई हास्पीटल सुभाष नगर भीलवाड़ा में किया गया। क्लब अध्यक्ष अब्बासअली बोहरा ने बताया कि 258 रोगियों की आँखों की जाँच कर जरूरतमंद व्यक्तियों को नंबर के चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए। क्षेत्र में तेज़ी से फैल रही मौसमी बीमारी आई फ़्लू के लिए भी निःशुल्क ऑय ड्रॉप्स व काले चश्मे का वितरण लोगो को शिविर के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने सभी रोगियों को आवश्यक जानकारी प्रदान कर अंगदान के लिए प्रेरित कर सभी को शपथ दिलवाई। मल्टीपल काॅउंसिल सचिव व आईपीडीजी लायन दिलीप कुमार तोषनीवाल ने सभी को बधाई देते हुए अच्छे कार्य के लिए लायन बद्री लाल जाट व लायन राकेश पगारिया को अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। लायन आरपी बल्दवा ने बताया कि शिविर में लायन बद्री लाल जाट लायन्स क्लब सहाड़ा गंगापुर ने इस नेक उद्येश्य के लिए हास्पीटल टीम को धन्यवाद दिया व आगे भी ऐसे ही सहयोग की इच्छा जताई। क्षैत्रीय अध्यक्ष लायन विनोद सिंघवी व विजय सिशोदिया ने हास्पिटल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों कि प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी शिविर के संचालन व सुव्यवस्थित व्यवस्था में लायन विमला जाट, गिरीश सक्सेना लायन बाल किशन कालीया, पिंकी सिंधी, निलोफर, पवन, लायन ललित साखंला, लायन सुरेन्द्र जैन लायन बीएस दुदानी, कृष्णा बारहट, शिव आचार्य, सौरभ शर्मा, कैलाश शर्मा व लायन सदस्यों का सहयोग रहा। क्षेत्र के लोग निःशुल्क नंबर के चश्मे , काले चश्मे व ऑय फ़्लू जैसी बीमारी की निःशुल्क दवा पाकर लाभान्वित व खुश हुए।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab