राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर गुलाबपुरा मे होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक स्तर पर किया जाएगा। इसी की तैयारियों को लेकर श्री राजपूत छात्रावास गुलाबपुरा में रविवार को 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती की राजपूत समाज के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीयो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 22 मई को गुलाबपुरा बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप सर्किल पर महाराणा प्रताप जयंती को हर्षोउल्लास से मनाने को लेकर राजपूत समाज द्वारा एक रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में भव्य वाहन रैली श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप सर्किल तक, काव्य पाठ एवं हिंदुवा सूरज स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की सजावट को लेकर चर्चा की गई। बेठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह जामोला, जिला संरक्षक शिव सिंह नगर, तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह राणावत, करणी सेना संभाग अध्यक्ष शेर सिंह चुंडावत, बीजेपी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लड्डू बन्ना रूपाहैली, तहसील संरक्षक लाडू सिंह बडला, केसर सिंह सथाना, बलवीर सिंह शेखावत, भंवर सिंह नरूका, रामसिंह कछवाहा, धीरज सिंह चैहान, विश्व हिंदू परिषद प्रमुख शिवनाथ सिंह अनटाली, हेम सिंह, भगवान सिंह, पूर्व फैक्ट्री मैनेजर फतेह सिंह सोलंकी, तहसील संगठन मंत्री घनश्याम सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह सोलंकी, अर्जुन सिंह फतेहगढ,़ मनजीत सिंह, बंजी सिंह, राजवीर सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह मुरायला, गणपत सिंह, जोरावर सिंह, राहुल सिंह, मदन पाल सिंह, धनपाल सिंह सहित कई समाजजन उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab