शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
*गेहूं दिलाने व शहरी रोजगार में लाभ दिलाने के अधिकारियों को दिए निर्देश*
*कौशल्या देवी का हाथों हाथ बनवाया जॉब कार्ड, जिला स्तरीय जनसुनवाई में 75 प्रकरणों पर की सुनवाई*
नवसृजित शाहपुरा जिला मुख्यालय पर गुरुवार को नगर पालिका सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर डॉ मंजू की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में लगभग 75 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शाहपुरा के रामपुरा बस्ती के निवासी रामस्वरूप कहार ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर डॉ. मंजू को खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं ना मिलने की जानकारी दी तो मौके पर ही कलक्टर डॉ. मंजू ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ मंजू ने यहां नगर पालिका ईओ भानुप्रताप सिंह को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत भी रामस्वरूप कहार को लाभ दिलाने को कहा इसी के साथ शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 की निवासी कौशल्या देवी का इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड भी यहां मौके पर ही बनवाया गया।
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र वासियों ने अतिक्रमण हटवाने, रास्ता खुलवाने, पेयजल, बिजली, आवासीय पट्टा बनवाने, सड़क मरम्मत, नाली निर्माण, यातायात, पार्क विकास, सड़क निर्माण, बिजली के बिल, जन्म प्रमाण पत्र, जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी सुविधा न होने से समेत विभिन्न प्रकरणों पर अपनी समस्या रखी जिस पर जिला कलक्टर ने उचित आश्वासन देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर डॉ मंजू ने इस दौरान यहां संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जाकर ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर तक जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने प्रकरणों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा, तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab