- लड्डू गोपाल के झूला दर्शन को उमड़े भक्त
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गोशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया। 30 अगस्त बुधवार को रक्षाबंधन पर्व पर भगवान सांवलिया सेठ का राखियों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा और 31 अगस्त को सुबह 7:30 बजे पूर्णिमा पर सुख शांति की कामना को लेकर हवन होगा। मंगलवार को श्रावण मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर पीतांबर कलर का बागा उसमें मोर की कलाकृति, सर पर पीली पाक ,कानो मे मत्स्य कुंडल पहने ,गले में हीरे मोतियों का व पुष्पहार पहने हुए मुरली बजाते हुए सांवलिया सेठ श्रद्धालुओं को मनमोहक दर्शन दे रहे थे। इस दौरान मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने कई भजन पेश किए जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी व भंवरलाल दरगड़ ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे लड्डू गोपाल के झूला दर्शन भी श्रद्धालुओं को हुए। सह सचिव मदन लाल धाकड़ एवं हेमंत शर्मा ने बताया कि पुजारी दीपक पाराशर की ओर से भगवान का भव्य श्रृंगार कर महा आरती के बाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में भक्तों के आने का क्रम सुबह से शाम तक जारी रहता है। श्रद्धालु दर्शन के साथ ही माधव गौशाला का भ्रमण कर कल्पवृक्ष एवं गो नन्दी की परिक्रमा लगाकर मनोकामना पूर्ति की कामना करते हैं। गौरतलब है कि धर्म नगरी भीलवाड़ा में 17 किलोमीटर दूर माधव गोशाला जहाँ पर गो परिक्रमा का विशेष स्थान के साथ गोबर गैस प्लांट व साथ में गायों के मध्य सांवरिया सेठ और वहाँ पर नित नए भारत के सभी तीर्थों के स्वरूप दर्शन पोशाक धारण करा के श्रृंगार किया जा रहा है। गौ सेवा के साथ ही नक्षत्र वाटिका, सघन वन का भी श्रद्धालु भ्रमण कर रहे हैं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab