मेवाड चैम्बर के प्रतिनिधिमण्डल ने डॉ एसएन मोदानी के नेतृत्व में सांसद दामोदर अग्रवाल को सौपा ज्ञापन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) वस्त्रनगरी भीलवाडा में विशेष रुप से गुवारडी, हमीरगढ रोड, रीको ग्रोथ सेन्टर आदि क्षेत्रों मंे उद्योगों में अवैध वसूली, डराने-धमकाने, उद्योगों में अनाधिकृत प्रवेश करके, वहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मारपीट करना, तोडफोड की घटनाओं को लेकर मेवाड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के प्रतिनिधिमण्डल ने सांसद दामोदर अग्रवाल से मुलाकात कर इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मंाग की। सांसद अग्रवाल ने तत्काल जिला प्रशासन से बात कर ऐसी घटनाओं का स्थाई रुप रोकने कठोर कदम उठाने के लिए वार्ता की। मेवाड चैम्बर के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि डॉ एसएन मोदानी के नेतृत्व में अनिल कन्दोई, संजय मुरारका, रवि शंकर सिंह, ए के स्पिन्टेक्स से राजेन्द्र सिंह भाटी, सचिन राठी, विनोद मानसिंहका, अनिल सोनी, मोहित भीमसरिया ने भाजपा कार्यालय में सांसद से मुलाकात कर इस तरह की घटनाओं की जानकारी दी। पिछले दिनों में एक स्पिनिंग इकाई के कर्मचारी के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने फैक्ट्री से लौटते समय सुखाड़िया स्टेडियम के आस-पास लोहे के सरियों व डण्डों से बुरी तरह मारपीट कर उसके हाथ-पैर तोड दिये। दो दिन पुर्व भी एक प्रोसेस इकाई के मैनेजर के साथ मारपीट की गई एवं उनकी कार को क्षतिग्रस्त किया गया। पूर्व में भी अन्य कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है। इन घटनाओं के कारण औद्योगिक संस्थानों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। यदि इन घटनाओं को तुरन्त सख्ती से नही रोका गया तो औद्योगिक इकाईयों के लिए उद्योग चलाना असंभव हो जायेगा। भीलवाडा के टेक्सटाइल, माइनिंग एवं अन्य उद्योगों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं से उद्योगों का विस्तारीकरण पर विपरित प्रभाव आकर नये रोजगार सृजित नही होगें, साथ ही वर्तमान रोजगार पर भी संकट आएगा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab