*देवरानी बोलीः- अब सरकार सहारो बणगी*
*जेठानी बोलीः-सिरकार की ई मदद सू म्हाका गोडा में जोर आग्यो*
भीलवाड़ा, 29 अप्रैल। ग्राम पंचायत तिलोली के ग्राम रोजी मगरी का खेड़ा निवासी 72 वर्षीय बगती पत्नि गोपी भील अपनी देवरानी दाखी पत्नि छोगा भील का हाथ पकड़ कर बोली "चाल जेठाणी केंप में चाला सिरकार रोटी को जुगाड़ करसी।"
आसींद की ग्राम पंचायत तिलोली में आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवो के संग शिविर में इन वृद्ध महिलाओं पर जब शिविर प्रभारी की नजर पड़ी तो उनसे तकलीफ के बारे में पूछा तो पाया कि विधवा दाखी के कोई पुत्र नहीं है, उनका गोदपुत्र खेत पर रहता है और वह अकेली गांव में रहती है। दाखी ने बताया कि उनकी पेंशन बन्द है और जन आधार नहीं छपा।
72 वर्ष वर्षीय विधवा बगती ने बताया कि उनके तीन पुत्र हैं, जो कुएं खोदने का काम करते है, जो अक्सर बाहर रहते हैं। उनकी भी पेंशन बन्द है, जनआधार कार्ड छप नही रहा हैं।
शनिवार को ग्राम पंचायत तिलोली ने आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवो के संग शिविर में देवरानी जेठानी की दास्तान सुन उपखंड अधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश वर्मा ने तहसीलदार श्री भंवरलाल सैन को इनकी आवश्यक मदद करने के निर्देश दिये ।
तहसीलदार आसीन्द के निर्देशन में शिविर में ही इन दोनों वृद्ध महिलाओं के जनआधार कार्ड छपवाये तथा पेंशन पुनः चालू करने की कार्यवाही की गई। साथ ही शिविर में इन महिलाओं को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में लाभान्वित किया गया तथा इनको प्रदान किये गये लाभ के बारे में समझाया गया तो देवरानी बोलीः- अब सरकार सहारो बणगी ।
जेठानी बोलीः-सिरकार की ई मदद सू म्हाका गोडा में जोर आग्यो
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab