प्रथम बैठक आयोजित, बैठक में हुए सेवा कार्यों के कई महत्वपूर्ण निर्णय ।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल वीरा केंद्र एवं मिसो यूथ लेडीज विंग भीलवाड़ा का स्नेह मिलन एवं पहली बैठक स्थानीय निजी रिसोर्ट में परिसंपन्न हुई जिसमे आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। संस्था की अध्यक्ष संध्या आगीवाल ने बताया कि स्नेह मिलन का कार्यक्रम एवं बैठक की शुरुवात संस्था की मुख्य संगरक्षक वीरा स्नेहलता धारीवाल, संरक्षक वीरा प्रमिला नैनावटी, प्रतिभा मेहता, करुणा चौधरी, विजया बंब एवं यूथ लेडीज विंग की चेयरपर्सन सुमन दुगड़ द्वारा महावीर प्रार्थना की स्तुति से हुई। आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की बैठक में संस्था के मुख्य प्रोजेक्ट स्वावलंबन के तहत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु संस्था की कई योजनाओं को अतिशीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान स्नेह मिलन कार्यक्रम में गेम्स, गीत संगीत, नृत्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। ये सदस्याएं रही उपस्थित इस अवसर पर उर्मिल जैन, कल्पना माहेश्वरी, राजमती सुराना, दीपशिखा नैनावटी, रेखा कोठारी, शिखा कोठारी, अरुणा बाबेल, समता चौधरी, पिंकी मेडतवाल, निर्मला भड़कत्या सहित संस्था की बड़ी संख्या में सदस्याएं उपस्थित थी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab