शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ग्राम पंचायत फुलिया कला में पंचायत समिति शाहपुरा द्वारा सूर्य प्रकाश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी के निर्देशन में लगाए गए पेंशन सत्यापन कैंप के दौरान 67 पेंशनर का सत्यापन किया गया । बरसात की वजह से लोगो को कैंप स्थल पर आने जाने में परेशानी हुई। विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह हाडा ने बताया कि अवकाश के दिनों में भी कैंप लगाकर ग्राम पंचायत ढिकोला, सणगारी, एवम फुलियाकला तथा पंचायत समिति कार्यालय में टीम लगाकर सत्यापन का कार्य किया गया। सत्यापन से शेष रहे लोगों की पेंशन का सत्यापन करने के लिए उनके जनाधार एवं आधार की फोटो कॉपी एकत्रित कर पंचायत समिति पहुंचाने के लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी ,कनिष्ठ सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पाबंद किया गया है। जागरूक पेंशनर स्वयं भी अपने डाक्यूमेंट्स पंचायत समिति आकर सबमिट करा सकते हैं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab