श्रीमोहनलाल श्रीलाल मंडोवरा चेरीटेबल ट्रस्ट हमीरगढ़ ने लगाए 21 पौधे
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ की गंगा मां बनास को हरी चूंदड़ी अभियान के तहत शनिवार को श्रीमोहनलाल श्रीलाल मंडोवरा चेरीटेबल ट्रस्ट हमीरगढ़ के द्वारा पद्मिनी एकादशी के अवसर पर बनास नदी के किनारे पौधारोपण किया गया। इस दौरान पीपल, गुलर, पाकर, ईमली, आंवला, बड, जामुन के 21 पोधे लगाएं। ट्रस्टी एवं पूर्व सरपंच हमीरगढ़ आशा मंडोवरा ने बताया विगत 10 वर्षो से ट्रस्ट द्वारा हमीरगढ़ क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। गायत्री परिवार की प्रेरणा से किया पौधरोपण कार्य मंडोवरा ने बताया की गायत्री परिवार की प्रेरणा से मेवाड़ की गंगा मां बनास को हरीचुंदडी ओढाने का कार्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा। मोक्षधाम बनास नदी क्षेत्र में अब तक सैकड़ों विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाएं जा चुके हैं। इसी अभियान के तहत आज पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर समाजसेवी रतनलाल मंडोवरा,भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश वैष्णव, सोनू चौरसिया, पंडित दशरथ, बंटी पारीक, रतनलाल आचार्य, बबलू प्रजापत, अशोक जाट, कैलाश रैगर, लोकेंद्र सिंह राणावत, रामलाल आचार्य, रतन लाल प्रजापत, कौशल्या लोगड, अंकिता लोगड, रिंकू लोगड, रेखा कंवर, कृष्णा कवंर, मंजू कंवर, यशोदा मंडोवरा, राघव मंडोवरा, नंदलाल दरोगा, आयुषी भाटी, गीता कवंर, पडियार, ऋषिता मंडोवारा , दुर्गा कंवर टांक, बाली बाई तंवर, राधिका कवंर, आदि उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab