ल भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग में शुक्रवार को कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के छात्रों के लिए पूल पार्टी का बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया। छात्रों के लिए शिक्षा अति आवश्यक है, लेकिन शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी ज्ञान होना चाहिए। विद्यालय में पूल पार्टी का अति मनमोहक नजारा देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हम किसी बहुत ही शानदार वाटर पार्क में हों। बच्चों ने संगीत की धुनों के बीच पूल में जमकर डांस व मस्ती की, बच्चों ने पूल में बॉल तैरने वाली ट्यूब, रिंग से खेलते हुए खूब आनंद का अनुभव किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों को पूल मस्ती में आनंदित मुद्रा में देखकर विद्यालय प्रांगण का वातावरण मनमोहक लगने लगा। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नाराणीवाल ने इस मौके पर कहा कि छात्रों ने पूल पार्टी में पानी का आनंद उठाते हुए कई प्रकार से अपने मस्तिष्क को नई दिशा की ओर अग्रसर किया जैसे छात्रो के लिए बिग एंड स्मॉल विषय से संबंधित गतिविधि का आयोजन करते हुए उनको फुटबॉल व बॉल के माध्यम से बड़ी और छोटी चीजों के बारे में बताया गया इससे छात्रों ने आकार संबंधित ज्ञान प्राप्त किया तथा बच्चों को तैराकी संबंधी जानकारी के साथ ही ग्रीष्म ऋतु में पानी से मिलने वाली शीतलता का आनंद व इसके महत्व के साथ-साथ संरक्षण का संदेश भी दिया गया। सचिव राजेंद्र कचोलिया ने कहा की छात्रों में शरीर की मांसपेशियों का विकास होता है रिंग खेल के माध्यम से बैलेंस बनाना, भागने दौड़ने से उनमें स्फूर्ति विकास, तैराकी से शरीर का बैलेंस बनाना, ऊंचाई पर जाना, व अपने साथियों के साथ एक साथ रहना व खेलना सीखते हैं। कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ता है साथ ही वे व्यवहारिक ज्ञान को भी समझ पाते है संस्था प्रभारी दिनेश शारदा ने कहा कि कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से मन तरोताजा रहता है तथा बच्चों के मानसिक विकास में ऊर्जा का संचरण होता है, बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा में अच्छे माहौल के लिए यह आवश्यक है, इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर होती रहनी चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने कहा कि छात्रों में आंतरिक व बाहरी विकास में पूल पार्टी का एक बहुत ही बड़ा योगदान होता है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab