रायला से लकी शर्मा के साथ बंटी दरगढ़ की रिपोर्ट रायला क्षेत्र में भोले के भक्त महादेव को अभिषेक करने के लिये रविवार को सुबह 8 बजे कावड़ लेने ईरांस से रवाना हुए जो झरना महादेव पहुँचकर । डीजे के साथ नाचते गाते हुए कावड़ लेकर महादेव के भक्त रवाना हुए । जहाँ भक्तो के जगह जगह स्वागत किया गया व फल फ्रूट्स बाटे गये । वही भक्त भोलेनाथ के नामो का गुणगान करते हुए कावड़ लेकर चल पड़े है । मोड़ का निम्बाहेड़ा के झरना महादेव में भगवान भोलेनाथ का जलभिषेक करके ईरांस ग्रामीणों ने धूमधाम से निकले कांवड़ यात्रा लेकर , पुरुषों सहित महिलाएं और बच्चे रहे शामिल हुए , कावड़ यात्रा ईरांस गांव में हुआ समापन हुई यह यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। यह यात्रा झरना महादेव से शुरू हुई जो मोड़ का निम्बाहेड़ा , दुल्हेपुरा , करियाला , खारड़ा आसन्न में विश्राम करके ईरांस के लिये रवाना हुआ है । जहां भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक इन कांवड़ यात्रियों ने बड़े ही हर्षोल्लास व भक्ति-भाव के सोमवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा । इस यात्रा में लगभग 250 से अधिक लोग शामिल थे, जिनमें महिलाओं सहित बच्चों की भी उपस्थिति रही।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab