बहन बेटियों के साथ अत्याचार,दंगाई,भू माफियाराज राजस्थान सरकार में।
प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर कांग्रेस अंगुली उठाती है –सीएम योगी
शाहपुरा/ग्रेट राजस्थान।
देश के स्टार प्रचारक भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा मैं भाजपा प्रत्याशी लालाराम बेरवा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सीएम योगी का शाहपुरा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान भूमाफियाओं का हो गया है राजस्थान में बहन बेटी माताएं बहने सुरक्षित नहीं है कांग्रेस सरकार ने आस्था पर अंगुली उठाई है कांग्रेस ने विकास के नाम पर अपना उल्लू सीधा किया है।राजस्थान में भूमाफियाओं का राज,आस्था के साथ खिलवाड़ कांग्रेस की प्रवृत्ति बन चुकी है। राजस्थान में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार लाइए और अत्याचार भू माफिया भ्रष्टाचार,शोषण,गुंडाई,राजस्थान में मगियागिरी का मुद्दा है,सड़को पर गड्डो का मुद्दा है।विकास न होने का मुद्दा है राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकारों में चाहे मुख्यमंत्री भेरू सिंह जी की सरकार रही हो या वसुंधरा राजे की सरकार ने विकास के जिन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है पिछले 5 वर्ष में कांग्रेस की सरकार ने उन विकास के सपनो को धूल दूषित करने का काम किया है। सीएम योगी ने राजस्थान सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा आज में आपके सामने किसी विकास के मुद्दो को लेकर के नही,आर्थिक उन्नति को लेकर के नही,गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर के नही, यहां की आस्था को लेकर के नंबर एक पर राजस्थान नही,पर्यटन को लेकर राजस्थान नही बल्कि राजस्थान में अभी यहां की सरकार भ्रष्टाचार में नंबर एक पर है,अराजकता और गुंदाई नीति पर नंबर एक पर है!माफियागिरी में नंबर एक पर है!महिला संबंधी अपराध और साइबर अपराध में नंबर एक पर है! सीएम योगी ने राजस्थान के अपराध को रोकने में नाकाम रही सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कर्फ्यू आज यहां की प्रवृति बन गई हैं!एक और जहां भारत विकास की नित नई प्रतिमान स्थापित कर रहा है! वैश्विक विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है! उन परिस्थितियों में राजस्थान वंचित रह जाए यह कैसे हो सकता है! इसी के लिए डबल इंजन की सरकार आ रही है आपके पास कि भारत ने विकास की बुलंदियों को छुआ है! भारत का दुनिया में सम्मान बड़ा है! प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति जब दुनिया में पलक पावड़े बिछाकर इनका स्वागत किया जाता है तो वो 145 करोड़ देशवासियों का स्वागत होता है! आज भारत की सीमा सुरक्षित है यह नया भारत है छेड़ता नहीं लेकिन अगर कुछ छेड़ता है तो छोड़ना भी नहीं है! यह नया भारत है यह नया भारत है यहां आस्था का सम्मान होता है!भारत में हाइवे बन रहे हैं वोटर क्लास हाइवे,रेलवे की लाइने बिछ रही है! एयरपोर्ट्स बना रहे हैं एम्स बना रहे हैं! आईआईटी,आईएम, मेंडिकल कॉलेज ये आज की पहचान बन रहे हैं और इस पहचान के साथ साथ मोदी जी ने हर घर जल की शुद्ध पेयजल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यवस्था कर दी है! राजस्थान सरकार केंद्र की योजनाओं को धरातल पर लागू करने में पूरी तरह विफल है उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार को विफल सरकार बताया है और कहा की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने,आम जनता और घर घर पहुंचाने में नाकामयाब साबित हुई है पूरी तरफ सरकार की योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चलाई देश और जनहितेशी योजनाओं को जानता तक पहुंचाने में पूरी तरह विफल है!गरीब कल्याणकारी योजनाओं में 60 वर्षो तक कांग्रेस नेतृत्व की सरकार जो कार्य नही कर पाई आपने देखा होगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 9 वर्षो में 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवा दिए!4 करोड़ गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था दी,10 करोड़ गरीबों को रसोई गैस के फ्री में गैस कनेक्शन दे दिए,4 करोड़ गरीबों के घर बिजली के कनेक्शन पहुंचाए,12 करोड़ अन्नदाता किसानों को 6 हजार रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वार्षिक लाभ मिल रहा है!कोरोनाकाल खंड में फ्री में राशन,फ्री में गैस,फ्री में वेक्सिन साढ़े 3 वर्षो से तो है ही और 5 वर्ष और मिलेगा! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर सवालिया निशान खड़ा किया है जनता से पूछा कांग्रेस होती तो क्या गरीबों को वेक्सिन मिल पाती,कांग्रेस होती तो गरीबों को ये वेक्सिन की सुविधा मिल पाती क्या!पूरी दुनिया में कोरोना फेल रहा है लेकिन भारत सुरक्षित है क्युकी प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे प्रभावी वेक्सिन दी है भारत को!भाईयो और बहनों एक तरफ आपकी सुरक्षा की व्यवस्था तो दूसरी तरफ सुरक्षा के बेहतर इंतजाम भी,लेकिन राजस्थान में कही भू माफिया,कही पशु माफिया,कही पेशेवर अपराध में सनलिफ्त माफिया,सत्ता का संरक्षण पा करके राजस्थान में हावी होकर के यहां के नौजवानों के साथ यहां की बहन बेटियों के साथ यहां के विकास में बेरियर बन कर राजस्थान की छवि को धूमिल कर रहे हैं! माफियाओं के लिए ही हमने उत्तरप्रदेश में बुलडोजर बनाया है –सीएम योगी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के माफियाओ को संरक्षण देने वाले नेताओ को खुली चुनौती दी है कहा है हमारे उत्तरप्रदेश में माफियाओं से निपटने के लिए बुलडोजर बनाया है इसका उपयोग सड़क हाइवे बनाने में तो आती ही है लेकिन इसका उपयोग माफियाओं को जमीन में दफन करने के लिए भी आता है!सेकडो की भीड़ के बीच सीएम योगी ने दहाड़ लगा कर कहा डबल इंजन की सरकार विकास के लिए चाहिए,नौजवानों के विकास के लिए चाहिए,राजस्थान की समृद्धि के लिए चाहिए तथा बेटियो की सुरक्षा के लिए चाहिए!राजस्थान में अत्याचारों की बात सुनता हूं तो बड़ी पीड़ा होती है!यहां की सरकार पर्व और त्योहारो को बैन करती है रामनवमी पर यहां दंगा होता है,उत्तरप्रदेश आबादी में सबसे बड़ा प्रदेश है 6 वर्ष में कभी दंगा नही हुआ,कभी कर्फ्यू नही लगा क्युकी दंगाई करने वाले तत्त्वों को दूसरो लोक में प्रस्थान कर दिया। राजस्थान विधानसभा चुनावों में डबल इंजन की सरकार लाइए,आस्था का खिलवाड़ कांग्रेस की प्रवृत्ति बन गई है !हम राजस्थान में आते हैं हमारा संबोधन होता है राम राम सा जहां संबोधन में राम नाम का नाम लिया जाता हो...जहा जन्म से अन्तिम यात्रा तक राम का नाम साथ होता हो वहा पर प्रभु राम के अस्तित्व पर ये कांग्रेस अंगुली उठाने का काम करती है।अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा लटकाना था इसलिए कांग्रेस कहती है राम और कृष्ण हुए ही नही,लेकिन हमे तो समस्या को सुलझाना था,आज राम मंदिर का निर्माण कर दिखाया है! 22 जनवरी 2024 को 500 वर्षो बाद अयोध्या में रामलाल विराजमान होंगे,शाहपुरा वासियों का अभिनंदन,सीएम योगी ने दिया राम मंदिर निर्माण के बाद रामलाल के प्रतिष्ठान के महोत्सव में आने का दिया न्योता। सीएम आदित्यनाथ योगी ने शाहपुरा बनेड़ा विधायक उम्मीदवार लालाराम बैरवा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा इस विधानसभा चुनाव में बैरवा को जीता कर जयपुर भेजिए..लालाराम नाम में ही राम है ये है भारत या नाम के आगे राम होगा या नाम के पूछे राम होगा! सीएम योगी ने कहा लालाराम को कहूंगा चुनाव जीतने के बाद रामभक्तो की ट्रेन लेकर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचाए!
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab