मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा द्वारा जोड़ा परिचय कार्यक्रम सम्पन्न, 18 जोड़ो ये मंच पर करवाया परिचय।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा का विशेष (जोड़ा) परिचय-पत्रक युवक एंव युवती का बायोडाटा अवलोकन एवम परिचय कार्यक्रम सम्पन्न। आज आयोजित मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा द.रा.प्रा माहेश्वरी सभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, जिला मंत्री रमेश राठी, नगर माहेश्वरी सभा मंत्री संजय जागेटिया, शास्त्री नगर क्षेत्रिय सभा अध्यक्ष राजेन्द्र समदानी, पूर्व तहसील मंत्री माण्डल सुरेश जाजू, गोविन्द सोमानी भगवानपुरा, सुरेश पटवारी ढिकोला ने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम शुभारंभ किया। 30 माह से संचालित बायोडाटा केंद्र का मासिक परिचय सम्मेलन से हट कर प्रथम बार अनूठा प्रयास किया गया जिसमे जोड़े से युवक युवती अभिभावकों को सम्मिलित कर परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे 18 जोड़ो से विवाह योग्य युवक युवती की सूची उपलब्ध करवाकर मंच पर युवक युवती का स्व परिचय करवाया गया। द. रा. प्रा माहेश्वरी सभा प्रदेश अध्यक्ष, राधेश्याम चेचाणी ने मार्ग दर्शन देते हुए अभिभावकों एंव प्रतिभागियो को कहा की शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार कर शिक्षित बने। सही उम्र में निर्णय लेकर सम्बन्ध तय करे एवं अपने अनुकूल चयन कर निर्णय ले। इस अवसर पर नगर मंत्री संजय जागेटिया ने सदन को अनुरोध किया की समय का सदुपयोग करते हुए मानसिकता बनाकर उचित निर्णय लेकर सम्बन्ध तय करे। ओम कृष्ण समदानी ने गूगल ड्राइव लिंक की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालक रमेश राठी ने किया। अंत में मुख्य सयोंजक श्रवण समदानी ने सबका आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab