भीलवाड़ा : मूलचन्द पेसवानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा तेल एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान "सक्षम" के अन्तर्गत रविवार 30 अप्रैल को सक्षम साईकल दिवस 2023 मनाया गया। इस अवसर पर विशाल साईकल रैली भी निकाली गई।
यह जानकारी देते भीलवाड़ा साईकल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ऑफिसर अशोक मीणा, राहुल जांगिड़, साईकल क्लब संयोजक तिलोकचंद छाबड़ा, के नेतृत्व में निकली इस रैली को एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट ने हरी झंडी दिखा रवाना किया जो रेलवे फाटक स्थित पेट्रोल पंप से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर सम्पन्न हुई।
रैली में भीलवाड़ा साईकल क्लब, वरिष्ठ नागरिक मंच, प्राकृतिक कुल्हड ग्रुप, लियो यूथ ग्रुप, स्नेह समर्पण फाउंडेशन के सदस्यों के रूप में इक़बाल सिंह, मदन खटोड़, जिनेन्द्र चौधरी, कैलाश शर्मा, सुरेश बम्ब, बी.डी. करवा, मनोज तुलसानी, ज्ञान सेन, गौरव नागपाल, कृष्ण गोपाल जागेटिया, मोनिका गर्ग, ललितमोहन गर्ग, धर्मेंद्र खटोड़, रिधेश गर्ग, दिनेश भगत, अजय भंडारी, सोम शर्मा, हस्तीमल भलावत, अंकित जोशी, ओमप्रकाश काबरा, विनोद झुरानी, यश झुरानी, कैलाश सूत्रकार, चेतन प्रवीण वर्मा, सुंदर अजमेरा, सुबोध बल्दवा, संदीप चौरड़िया, मधुसूदन शर्मा, राहुल, शुभम सहित कई गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित थे।
रैली के दौरान तेल एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रेरित करने के लिए नारों के साथ सभी आमजन को जागरूक किया गया। उपस्थित सहभागियों को पर्यावरण, तेल संरक्षण पर एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट, उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा, इंडियन ऑयल के अधिकारी अशोक मीणा, एडीजे राजपाल सिंह ने संबोधित करते हुए तेल और पर्यावरण संरक्षण और अच्छे स्वास्थ्य हेतु नियमित साईकल चलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट और एडीजे राजपाल सिंह ने खुद पूरे लंबे रास्ते तक साईकल चलाते हुए सभी को प्रेरित किया।
रैली समापन पर अल्पाहार के बाद प्रभारी अरुण सन्तोष मुछाल ने सभी सहभागियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab