एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर पर निर्भरता कम करते हुए अधिक संख्या में करें पौधारोपण: बाबूलाल जाजू
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फाॅर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज भीलवाड़ा चेप्टर द्वारा विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस पर डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राबामा विद्यालय आटूण में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 51 छात्राओं ने भाग लिया। इन्टेक संयोजक बाबूलाल जाजू ने छात्राओं को ओजोन परत संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पराबैंगनी किरणें मानव को त्वचा कैंसर, चर्म रोग सहित अनेक असाध्य रोगों से ग्रसित कर रही है। जाजू ने एयर कंडीशनर व रेफ्रिजरेटर पर निर्भरता कम करते हुए अधिक संख्या में पौधारोपण कर प्रकृति के बनाए नियमों से जीवन जीने का सुझाव दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता सीनियर वर्ग में प्रथम मुस्कान मीणा, द्वितीय सरोज भील व तृतीय पलक खटीक एवं जूनियर वर्ग में प्रथम कोमल भील, द्वितीय आकांक्षा लखारा व तृतीय सोनाक्षी कुम्हार को इन्टेक भीलवाड़ा चेप्टर संयोजक जाजू द्वारा प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये एवं प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता में विद्यालय प्रिंसीपल मंजू कोठारी, भारती झा, इन्टेक कार्यक्रम प्रभारी सुरेश सुराणा, गौरव सोनी, विद्यालय शिक्षक मुकेश अजमेरा, आशा डीडवानियां, दयाशंकर खोईवाल, मनीषा मीणा, सुमनलता सुखवाल का सहयोग रहा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab