एडवोकेट आजाद शर्मा लगातार उठा रहे ओवरब्रिज बनाने की गति को लेकर मांग।
भीलवाड़ा में ट्रेफिक जाम की बड़ी समस्या।
सरकार और प्रसासन को सद्बुद्धि दे भगवान- एडवोकेट आजाद शर्मा।
भीलवाड़ा, (धीरज कुमार शर्मा )। आजाद शर्मा ने बताया कि शहर को दो भागों में विभाजित करने वाली रेलवे लाइन आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। प्रशासन की ढिलामपोल रवैये के चलते अभी तक ओवरब्रिज बनने की किसी ने जहमत नही उठाई। इस पर उन्होंने शहर की जनता की पीड़ा को देखते हुए जन आन्दोलन शुरू करने से पूर्व भगवान श्री गणेश जी से पहला पोस्ट कार्ड लिखकर अर्जी (पाती) लगाई की शहर में जल्द ओवरब्रीज का निर्माण हो ओर जनता को ट्राॅफिक जाम से मुक्ति मिले इसके लिए पोस्ट कार्ड अभियान व जागरूकता अभियान भी चलाया गया ओर साथ ही जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी दिया। इस पर सरकार द्वारा ओवरब्रीज के निर्माण के लिए डीपीआर लगाई है। भगवान श्री गणेश जी महाराज सरकार व अधिकारियो को सद्बुद्धि प्रदान करे ताकि जल्द से जल्द ओवरब्रीज के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो। इसके लिए एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में भगवान श्री गणेश जी को सवामण के एक लड्डू की यात्रा निकाल कर महाभोग लगाया। एवं वहीं के एडवोकेट शर्मा का कहना है कि सभी के सामने यह प्रण भी किया गया कि ओवरब्रिज जल्द से जल्द बनाने हेतु शहर के विभिन्न स्थानों या मन्दिरों में 108 गणेश चालीसा का सामूहिक पाठ किया जायेगा। इसी कड़ी में एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृृत्व में भीलवाड़ा वासियों द्वारा 06 जुलाई, 2023 (गुरूवार) सायं 8.30 बजे से ओम नगर में गणेश चालीसा का पाठ किया गया है। जिसमें श्रीगणेश चालीसा का पाठ कर कीर्तन किया गया कि सरकार को जल्द सद्बुद्धि मिले और ओवरब्रीज का काम शीघ्र प्रारंभ हो जिससे भीलवाड़ा के रहवासियों को ट्राफिक जाम से मुक्ति मिल सके। गणेश चालीसा पाठ के बाद जन हित से जुड़ी जन समस्या सुनने के लिए जनता की चोपाल पर एडवोकेट आजाद शर्मा ने सुनी जन समस्या और समस्याओं के बारे में ली पूरी जानकारी समस्या समाधान के लिए अधिकारियों से की फोन पर बात तुरन्त समाधान के लिए कहा। गणेश चालीसा पाठ में विजय एवं समस्त ओम नगर वासी उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab