राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के बेनर तले फार्मासिस्टो ने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) भीलवाड़ा शाखा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह के नेतृत्व में फार्मासिस्ट संवर्ग की 7 सूत्रीय मांगो के समर्थन में भीलवाड़ा जिले में कार्यरत सभी फार्मासिस्ट शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान फार्मासिस्टों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर विरोध जताया। उधर फार्मासिस्ट के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से दवा वितरण केन्द्रों की कमान संविदाकर्मियों व सहायक कर्मचारियों के भरोसे रही। ऐसे मेें सरकारी अस्पताल के दवा वितरण केन्द्रों पर व्यवस्थाएं गड़बड़ाती नजर आई। कर्मचारियों की कमी से दवा लेने के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा। ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम चावला ने बताया की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एकमात्र फार्मासिस्ट स्वर्ग ऐसा है जिसको उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। वेतन विसंगति दूर करने, अन्य कैडर के समान भत्ते देने, पदनाम परिवर्तन, पहली पदोन्नति शीघ्र देने समेत 7 मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है। आज कार्यरत सभी फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश रह कर धरना दिया। इसके बावजूद भी सरकार ने मांगे नहीं मानी तो दिनांक 16 सितंबर से प्रातः 8.00 से 10.00 बजे तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके कारण मरीज को होने वाली समस्या की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इससे पुर्व भी सरकार से वार्ता विफल रही इससे पूर्व भी फार्मासिस्ट अपनी मांगो को लेकर दिनांक 22 अगस्त को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा, एमजी हॉस्पिटल अधीक्षक के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया इसी के साथ दिनांक 26/27 को काली पट्टी बांधकर कार्य किया, 28 अगस्त को जयपुर में शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाला व 8 सितंबर को एक दिवसीय विशाल धरना शहीद स्मारक जयपुर में दिया गया इसके बाद भी मांगे नहीं मानने के कारण दिनांक 11 से 14 सितंबर तक चिकित्सा संस्थान में प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 10.00 के बीच 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया था। 14 सितंबर को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया लेकिन वार्ता विफल रही। ये रहे उपस्थित शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय के बाहर फार्मासिस्ट नरेश जीनगर, पुरूषोतम चावला, नीरज व्यास, मनोज पाटनी, अंकित काबरा, रवि राठौड़, संगठन मंत्री जगदीश चंदेल, सागर भामू, गोपी किशन, भरत कीर, गोपाल खोईवाल, अजय जीनगर, खुशबू माहेश्वरी, वंदना चुंडावत, नेहा झंवर, मीनाक्षी वैष्णव, नीलेश शर्मा, अंजलिका जैन सहित जिलेभर के फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab