(रायला लकी शर्मा) रायला नेशनल हाईवे 48 पर अनगिनत खामियां देखने को मिल रही है। आए दिन नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटना होती रहती है। इसका मुख्य कारण यह है कि नेशनल हाईवे की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसकी देखरेख करने की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे की अधिकृत कंपनी आईआरबी की है। इसके बावजूद भी यहां किसी प्रकार नेशनल हाईवे के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि रविवार की शाम को भीलवाड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रक जिसमें अचानक शार्ट सर्किट के चलते ट्रक पूरी तरह भभक उठा और नेशनल हाईवे का एक तरफा यातायात करीब 2 घण्टे के लिए बाधित रहा। यह हादसा लंबिया टोल से करीब 300 मीटर दूरी पर हुआ। यदि अगर लंबिया टोल पर फायर ब्रिगेड की सुविधा होती तो ट्रक में आग लगने के बाद कुछ समय में ही आग को काबू में पा लिया होता और लाखों का माल जलने से बच सकता था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यह टोल सिर्फ पैसे वसूलने में माहिर है। और सुविधाओं के नाम पर लीपापोती करता है। संवाददाता ने जब वाहन चालको से बातचीत की तो बताया की अजमेर नेशनल हाईवे की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त धसी पड़ी है। वही ओवर ब्रिज का सेटलमेंट भी पूरी तरह बिगड़ा हुआ है जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। वाहन चालक मुकेश कुमावत का कहना है कि रात्रि के समय नेशनल हाईवे पर चलना और मौत को गले लगाना बराबर है क्योंकि यहां लगी रोड मार्किंग का रिफ्लेक्टर भी नही दिखता है और ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट आधे से ज्यादा समय बंद रहती है। जिसके कारण यहां से गुजरना दुश्वार है। वहीं दूसरी ओर सर्विस रोड और हाईवे के बीच बने हुए नाले की सेफ्टी भी नही है जिसके कारण वाहन चालको को नाले में गिरने का अंदेशा बना रहता है। रायला ग्राम वासियों का कहना था कि समय रहते इन कमियों को दूर नहीं किया जाता है तो केन्दीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इन समस्याओं से अवगत कराते हुए एक पत्र लिख प्रेषित किया जाएगा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab