शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में सोमवार को महंगाई राहत शिविर ग्राम पंचायत लसाड़िया व शाहपुरा नगर पालिका के वार्ड 1 व 2 का अंबेडकर भवन में आयोजित किया गया। एसडीओ पुनित कुमार गेलड़ा ने बताया कि शाहपुरा नगर में 363 व लसाड़िया में 359 जनों का राज्य सरकार की योजना के तहत पंजीयन कर उनको योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के मुताबिक आज पहले शिविर में लोगों को जोड़ने का समुचित प्रयास किया गया। प्रशासन की ओर से मुनादी कराने के साथ उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए लोगों को शिविर से जोड़कर उनको राहत प्रदान की गई। शिविर में पहुंचे ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय स्तर पर योजनाओं की जानकारी दी। नगर पालिका की विज्ञप्ति के अनुसार तहनाल रोड पर स्थित अंबेडकर भवन में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने महंगाई राहत शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत, थानाधिकारी राजकुमार नायक, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर, पार्षद मुकेश मलावत, स्वराज सिंह, मुबारिक हुसैन, पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी मौजूद रहे।
पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि शिविर में महंगाई राहत रजिस्ट्रेशन कैंप के दौरान किया गया। 117 परिवारों को गैस सिलेंडर 500 रूपये में दिया जाएगा। 197 परिवारों को 100 यूनिट बिजली फ्री मे मिलेगी। 212 परिवार को निशुल्क राशन मिलेगा। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत 36 परिवारों को 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 56 परिवार को 1हजार रूपये पेंशन प्रतिमा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 102 परिवारों को 40000 का पशु बीमा मिलेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 235 परिवारों को 25 लाख का बीमा निशुल्क मिलेगा। इसी प्रकार पंचायत समिति शाहपुरा के ग्राम पंचायत लसाडिया में महंगाई राहत कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ किया। जिसमे अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मा लाल जाट, कैम्प प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा, सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी संदीपमहावीर जीनगर, तहसीलदार रामकिशोर, आईएएस विकास अधिकारी गौरव बुढानिया, प्रधान माया देवी जाट, पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गोरा, काग्रेस नेता गोपाल केशावत, वरिष्ठ पार्षद हमीद खा कायमखानी, सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab