गुलाबपुरा में नेत्र चिकित्सा शिविर में 386 रोगियों ने लिया उपचार, 80 रोगीयो का ऑपरेशन हेतु हुआ चयन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के गुलाबपुरा कस्बे में हाजी इस्माइल वेलफेयर सोसाइटी अब्बासी महासभा के तत्वाधान में हुरडा रोड पर मदरसे में चिकित्सा क्षेत्र में देश की प्रमुख गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच द्वारा नेत्र रोग कैंप समाजसेवी ठेकेदार सलीम कुरेशी, रईस कुरैशी, द्वारा मरहूम हाजी इस्माइल ठेकेदार व मोहम्मद अरहान की याद में पीड़ित मानव सेवार्थ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया। गोमाबाई नेत्र चिकित्सा के सहायक प्रबंधक मुकेश मेहता ने टीम के डॉ धुव्र पाठक, टेक्नीशियन सरवर हुसैन, उमेश शर्मा आदि टीम के सदस्यों ने जांच कर उपचार किया। शिविर में 386 रोगीयो की जांच हुई। साथ ही 80 रोगीयो को गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय नीमच ऑपरेशन हेतु चयन कर तत्काल 30 रोगियों को रेफर किया गया। शिविर में आंखों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर जरूरतमंद रोगियों को मोहम्मद सलीम ठेकेदार द्वारा निःशुल्क दवाईया दिलाई गई। शिविर में आए मौलाना मुमताज कादरी ने संवाददाताओं से रूबरू होते कहा कि अगर दुनिया में कोई जन्नत है तो वह आंखें हैं। हर व्यक्ति को उम्र के साथ आंखों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। समय-समय पर उपचार कराते रहना चाहिए। आंखों के बिना जीवन में दुनिया अधूरी है। वर्तमान समय में अधिकतर युवाओं में मोबाइल की लत से भी आंखों पर दुष्प्रभाव से इनकार नहीं किया जा सकता है। मोलाना कादरी ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल आवश्यक है। इसका उपयोग आवश्यकता के हिसाब से ही करें। पूरे दिन भर युवा पीढ़ी द्वारा मोबाइल का उपयोग करने से सबसे ज्यादा आंखों के लिए हानिकारक है। जरूरत से ज्यादा किसी भी चीज का उपयोग नुकसानदायक होता है। अख्तियार अली प्रधानाध्यापक, समाजसेवी केडी मिश्रा, सत्येंद्र गर्ग ने रजिस्ट्रेशन मे सहयोग किया। जामा मस्जिद सदर जाकिर हुसैन, सदर सलाम भाई, मुन्ना भाई, शिविर में वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आई टीम के सदस्यों का संस्था की ओर से स्मृति स्वरूप फोटो छायाचित्र देकर स्वागत भी किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी ने कहा कि मानव सेवार्थ कुरेशी परिवार द्वारा नेत्र चिकित्सालय शिविर में उत्साह को देखते हुए कस्बे में सामाजिक संगठनों को आगे आकर चिकित्सा क्षेत्र में और शिविर आयोजित करने चाहिए। शिविर में ये रहे उपस्थित इस दौरान हाकम अली, वफात मोहम्मद, सलीम मोहम्मद, मुबारिक बागवान, मोहम्मद कायमखानी, उम्मेद खान कायमखानी, फारुख कुरेशी, हुसैन लोहार, जावेद शेख, जाकिर नीलगर वे समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इन्होने किया शिविर का अवलोकन इस दौरान शिविर का नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू पार्षद रामदेव खारोल, अविनाश मेवाड़ा, अफजल भाटी, गुड्डू भाई, अशोक मौर्य ने शिविर का अवलोकन कर रोगियों से चर्चा की।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab